नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी सांसद भगवंत मान ने कहा है कि पंजाब में उनकी पार्टी की सरकार बनने के तुरंत बाद प्राइवेट बिजली कंपनियों से किए गए उन सौदों को निरस्त कर दिया जाएगा जिनके कारण पंजाब की जनता को परेशानी हो रही है। उन्होंने पंजाब सरकार पर आरोप लगाया कि ये सौदे केवल निजी कंपनियों के हितों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं जिसके कारण पंजाब की आम जनता को भारी परेशानी हो रही है और उसे भारी बिजली बिल का भुगतान करना पड़ रहा है।
भगवंत मान ने कहा कि अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो हम जनता को 300 यूनिट प्रति परिवार मुफ्त बिजली देंगे। बिजली की 24 घंटे सप्लाई सुनिश्चित करेंगे। वहीं, अगर आज की दरों पर पंजाब के लोगों को भुगतान करना पड़ा तो अगले 25 सालों में पंजाब के लोगों को 2.25 लाख करोड़ रुपये प्राइवेट बिजली कंपनियों को बिल के रूप में देने पड़ेंगे।
आप नेता ने कहा कि चुनाव के पहले पार्टी की तरफ से एक रोडमैप जारी किया जाएगा, जिससे लोग यह समझ सकेंगे कि हमारा पंजाब को लेकर क्या विजन है और किस प्रकार हम पंजाब को देश के सबसे बेहतर राज्यों में से एक बनाएंगे।