आमजन को मिली जैनम कोविड हास्पिटल की सौगात

रायपुर
कोरोना संक्रमण काल मे जैन समाज ने काफी कम समय में एयरपोर्ट के सामने जैन मानस भवन में सर्वसुविधायुक्त 100 बिस्तरो वाले जैनम कोविड हास्पिटल की सौगात आमजनो को दी है। केवल 10 दिनो की अवधि में इसे तैयार किया गया। जैनम कोविड हास्पिटल मे कोरोना संक्रमित मरीजो का नि:शुल्क इलाज किया जायेगा। 100 बिस्तरो वाले जैनम कोविड हास्पिटल का वर्चुअल शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया। आचार्य विजय रत्नसुन्दरसुरी महाराज ने अपने आर्शीवचन दिए। वर्चुअल शुभारंभ मे पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिह,स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिह देव,नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ,सासद सुनील सोनी,पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल सहित जैन समाज के वरिष्ठजन शामिल हुए।

यह जानकारी महेन्द्र धाडीवाल व अनिल पारख ने संयुक्त रुप से दी। धाडीवाल ने बताया कि जैन समाज जनहित व समाजिक कार्यो मे हमेशा महती भूमिका निभाते आ रहा है। कोरोना संक्रमण काल के इस कठिन दौर मे जैन समाज के सहयोग से 10 दिन से भी कम समय मे सर्वसुविधा युक्त कोविड अस्पताल को तैयार किया गया है।इस अस्पताल का शुभारंभ मुख्यमंत्री भुपेश बघेल करेगे। अनिल पारख ने इस हास्पिटल के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि हास्पिटल में वेंटीलेटर, आॅक्सीजन बेड, जनरल वार्ड, नान एसी शेयर्ड बेड, एसी शेयर्ड बेड, पैथोलॉजी लेब, एम्बुलेंस, भोजन, दवाइयां, अनुभवी डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ की टीम 24 घण्टे अपनी सेवाएं देंगी। धाड़ीवाल ने बताया कि कोविड हॉस्पिटल में माइल्ड एव मॉडरेट मरीज जिनका 85 से ऊपर- 94 तक के आॅक्सीजन लेवल वालों पंजीयन किया जाएगा।

मरीज अपने पंजीयन हेतु कोविड पॉजिटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट, सीटी रिपोर्ट, नाम, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बुखार, आॅक्सीजन लेवल, शुगर, हार्ट, थायराइड, अन्य असाध्य रोगों की रिपोर्ट एंव पुरानी मेडिकल रिपोर्ट की जानकारी देनी होगी। हॉस्पिटल में एंबुलेंस की सुविधा भी रखी गयी है।