आप घर पर अपने हेयर कर सकती हैं ट्रिम

अपने बालों की केयर के लिए आपको हमेशा दूसरों पर डिपेंड रहने की जरूरत नहीं है। ना ही पार्लर के खुलने का इंतजार करने की जरूरत है। बल्कि आप घर पर अपने आप ही अपने हेयर ट्रिम कर सकती हैं, वो भी शानदार यू-शेप में।
 
बालों की ट्रिमिंग बहुत जरूरी होती है। नहीं तो बाल दोमुंहे और रफ हो जाते हैं। आज भी लॉकडाउन जरूर खुल गया है लेकिन पार्लर जाने में एक असुरक्षा और डर की भावना लगातार बनी हुई है। फिर पार्लर पूरी तरह खुले भी नहीं हैं। ऐसे में अपने बालों को आप खुद भी ट्रिम कर सकती हैं। वो भी शानदार यू-शेप में। कैसे? यह ट्रिक यहां जानें।

कोरोना के कारण बहुत कुछ बुरा हुआ है तो कुछ चीजें बहुत अच्छी भी हुई हैं। इन्हीं में से एक है, हम सभी का अधिक आत्मनिर्भर बनना और बड़ी समस्याओं के आसान समाधान खोजने की जुगत में लगना। ऐसा ही एक समाधान है घर बैठे अपने बालों की ट्रिमिंग करना।

पुरुषों के लिए ट्रिमिंग करना आसान होता है। लेकिन महिलाओं के लिए अपने बालों को खुद से ट्रिम करना बड़ा डरावना लगता है। क्योंकि दिमाग में पहला खयाल ही यह आता है कि कटिंग बिगड़ गई तो! लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं होगा और आप खुद से अपने बाल ट्रिम कर पाएंगी। यहां जानें आसान स्टेप्स।

ये है आपका पहला स्टेप
अपने बालों को खुद से ट्रिम करने के लिए सबसे पहले आप बाल अच्छी तरह सुलझा लें। बालों में कंघी करें और अपने बालों को आगे की तरफ ले आएं।

आप अपना सिर नीचे की तरफ झुकाएं, सुलाझाए हुए बालों को आगे की तरफ करें और नाक की सीध में एकदम बीचों-बीच रबर लगाकर पोनी टेल बना लें।

दूसरा स्टेप
फोटो पर मत जाइए। जो लिखा है, उस पर गौर कीजिए और दूसरा आसान स्टेप अपनाइए। आपने जो पोनी बनाई है, अब इस पोनी में नीचे की तरफ दो रबर और लगाएं, एक बीच में और एक रबर एकदम नीचे, जहां से आपको अपने बाल कट करने हैं।

नहीं कम होगी लंबाई
बस अब कैंची लेकर उन बालों को काट दें, जो बहुत पतले अनफिनिश्ड और दोमुहें हो गए हैं। बाल कितने भी पतले या कम क्यों ना हों, एक बार कैंची चलाने पर पूरी फिनिशिंग नहीं आएगी। इसलिए बहुत थोड़े-थोड़े बाल पकड़कर कैंची से ट्रिम करें और लास्ट में एक बार फाइनल टच दें।

इस तरह ट्रिमिंग करने से आपके बालों की लंबाई भी कम नहीं होगी और आपके बालों को पर्फेक्ट लुक भी मिलेगा। अनहेल्दी और दोमुंहे पतले बाल निकलने पर हेल्दी और मोटे बाल आपकी सुंदरता बढ़ाएंगे।

बदल सकती हैं हेयर स्टाइल
कोरोना और लॉकडाउन के कारण घर में कैद होकर आप अपने एक ही जैसे बालों से बोर हो गई हैं तो इस फोटो में दिख रहा श्वेता तिवारी जैसा हेयर कट आप खुद घर में भी ले सकती हैं। इसके लिए आपने बालों को दो भागों में बांट लें। जितने बाल पीछे की तरफ रखने हैं, उन्हें पीछे करके पोनी बना लें।

और आगे के बाल जिनमें कटिंग करनी है, उनमें ठीक इसी तरह तीन रबर बैंड लगाकर कटिंग करें, जैसे अपने बालों को यू-शेप देने के लिए की है। बस घर बैठे ही आपके हेयर कट भी बदल जाएगा और बाल ट्रिंम भी हो जाएंगे।