आपसी विवाद पर धारदार हथियार से हमला कर की ह्त्या…दोनों आरोपी गिरफ्तार

 

रायपुर

थाना गुढ़ियारी के मुर्रा भट्टी के पास रात्रि लगभग 10:30 बजे मृतक यशसिंह राजपूत के मोहल्ले में टपरी के पास भानपुरी निवासी विक्की दिवाक़र 20 वर्ष , और अनिल लहरे 18 वर्ष दोनो चाय ,नास्ता के लिए गए थे, जहां पूर्व परिचित मृतक पहुँचा और किसी बात पर से विवाद होने पर विक्की और अनिल ने यश सिंह राजपूत पर धारदार हथियार से हमला कर फरार हो गए ।

यशसिंह को इलाज के लिए मेकाहारा लेजाया गया जहाँ उसे मृत घोषित किया गया । दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया गया है।