आधी रात को एजी पुल पर कार की टक्कर से पिता-पुत्री की मौत, गुस्साई भीड़ ने कार फूंकी

ग्वालियर
कल रात एजी पुल पर दिल को रुला देने वाली घटना हुई है। नशा और रफ्तार के कॉकटेल ने एक हंसता खेलता परिवार उजाड़ दिया। दो कार की इस भिडंत में एक पिता और उसकी 5 साल की बेटी की मौके पर ही मौत हो गई है। 3 साल की बेटी और पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं।

जिसकी मौत हुई उस युवक ने मेहनत कर  एक ओमिनी वैन खरीदी थी। इसे एक स्कूल में भी अटैच कराया, पर दो साल से कोरोना के चलते स्कूल बंद होने पर गाड़ी नहीं चली। मृतक (अनिल पाल) अपनी बड़ी बेटी नैंसी उर्फ निकिता को डॉक्टर बनाने का सपना आंखों में पाल रहा था। लेकिन कल रात हुए सड़क हादसे पूरे परिवारके सपने बिखर गए। दुर्घटना करने वाला चालक मौके से भाग गया।

उपनगर मुरार के घोसीपुरा में रहने वाला अनिल पाल वैन किराए पर चलाता था। परिवार में पत्नी रेनू और 2 बेटियों नैंसी उर्फ निकिता (7) और भव्या (3) थीं। गुरुवार को वह झांसी रोड इलाके में अपनी ससुराल में एक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। पूरा परिवार साथ में था इसलिए वह अपनी वैन नंबर टढ07 इअ-3691 लेकर गया था। रात 12.30 बजे लौटते समय अभी वह अपनी गाड़ी से एजी आॅफिस पुल पर पहुंचे ही थे कि उनकी गाड़ी में सामने से तेज रफ्तार में रॉन्ग साइड आई कार नंबर टढ07 उख-0045 ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वैन आगे से पूरी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में अनिल पाल और उनकी बेटी नैंसी पाल की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि पत्नी रेनू और बेटी भव्या गंभीर घायल हैं। घटना के बाद रात 2 बजे एजी आॅफिस पुल पर लोगों की भीड़ लग गई।  लोग घटना को देखकर आक्रोशित हो गए। पहले आरोपी की कार के कांच पत्थर से तोड़े फिर कार को पलटा कर उसमें आग लगा दी।

पत्नी पूछ रही वो कहां हैं: घटना के बाद रेनू को भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। उसकी एक बेटी और पति की मौत हो चुकी है। 3 साल की बेटी भव्या की हालत बेहद नाजुक है। अब जब भी उसे होश आता है वह बार-बार पूछ रही है कि वो कैसे हैं।  कहां है, मेरी बेटियां ठीक तो हैं।   पर रेनू की हालत देखकर कोई उसे नहीं बता पा रहा है कि उसका पति और एक बेटी अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। अनिल पाल और उसकी बेटी नैंसी की मौत के बाद पूरे घोसीपुरा में मातम पसर गया है। परिवार में वही सबको देखने वाला था।