आज शाम 5 बजे किया जाएगा सुपुर्दे खाक, दिलीप साब अब हमारे बीच नहीं रहे

मुंबई
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार का आज सुबह निधन हो गया है। बुधवार को दिलीप कुमार ने 98 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। बता दें कि लंबे वक्त से दिलीप कुमार बीमार चल रहे थे। दिलीप कुमार ने आज सुबह 7.30 बजे मुंबई के खार हिंदुजा अस्पताल में दुनिया को अलविदा कहा, उनके निधन की पुष्टि उनका इलाज कर रहे डॉ. पार्कर ने की। दिलीप कुमार के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। फिल्मी सितारों समेत देश की कई दिग्गज हस्तियों ने 'ट्रेजेडी किंग' के नाम मशहूर दिलीप कुमार के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। 
एनसीपी सुप्रीम शरद पवार ने भी दिलीप कुमार के निधन पर ट्वीट कर कहा, 'दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. हमने एक किंवदंती खो दिया।'
 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा कि दिलीप साहब भारत के दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे।
 दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है कि हिंदी फ़िल्म जगत के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार जी का चले जाना बॉलीवुड के एक अध्याय की समाप्ति है। युसुफ़ साहब का शानदार अभिनय कला जगत में एक विश्वविद्यालय के समान था। वो हम सबके दिलों में ज़िंदा रहेंगे। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। विनम्र श्रद्धांजलि
 यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आप कहीं नहीं जा सकते दिलीप साहब।
 प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक्टर के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा है कि "ये देश है वीर जवानों का", "अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं" जैसे गीतों को करोड़ों लोगों की जुबां तक पहुंचाने वाले और जीवन को अभिनय के जरिए पर्दे पर उकेरने वाले महान अभिनेता दिलीप कुमार जी का जाना सिनेमा के एक युग का अंत है। परिजनों एवं प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं।
 मुंबई के खार में हिंदुजा अस्पताल अस्पताल से घर पहुंचा सुपरस्टार का पार्थिव शरीर।
 दिलीप कुमार के पारिवारिक मित्र फैजल फारुखी ने Twitter पर लिखा- बहुत भारी दिल से ये कहना पड़ रहा है कि अब दिलीप साब हमारे बीच नहीं रहे