आज फिर बढ़े हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

नई दिल्ली 
सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल के दाम में जहां 28 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की, वहीं डीजल के दाम भी 26 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए।  दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल का दाम बढ़ कर जहां 97.50 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। डीजल भी बढ़ कर 88.23 रुपये प्रति लीटर पर चला गया। इसी वजह से अब आठ राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का खुदरा दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है।  महानगरों में मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुका है।  

चुनाव के बाद 29 दिनों में ही पेट्रोल 7.18 रुपये प्रति लीटर वहीं डीजल 7.45 रुपये महंगा हुआ है । पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने बीते 26 फरवरी को अधिसूचना जारी की थी। इसके बाद सरकारी तेल कंपनियों ने अंतिम बार 27 फरवरी 2021 को डीजल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ाए थे। इसके बाद दो महीने से भी ज्यादा दिनों तक कोई बढ़ोतरी नहीं हुई।  

पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। अगर केंद्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकारों का वैट हटा दें तो डीजल और पेट्रोल का रेट लगभग 30 रुपये लीटर रहता, लेकिन चाहे केंद्र हो या राज्य सरकार, दोनों किसी भी कीमत पर टैक्स नहीं हटा सकती। क्योंकि राजस्व का एक बड़ा हिस्सा यहीं से आता है। इस पैसे से विकास होता है। बता दें राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर वैट की दर सबसे ऊंची है। उसके बाद मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का नंबर आता है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here