अमरावती
आंध्र प्रदेश सरकार ने 16 अगस्त से राज्य में स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला लिया है। शिक्षा मंत्री आदिमुलपु सुरेश ने बुधवार को यह जानकारी दी।
सुरेश ने कहा कि नए सत्र के लिए ऑनलाइन कक्षाएं 12 जुलाई से शुरू हो जाएंगी। कहा कि राज्य के शिक्षकों को 15 जुलाई से 15 अगस्त तक कार्यपुस्तिकाओं को लेकर प्रशिक्षित किया जाएगा। आंध्र प्रदेश सरकार निश्चित रूप से नई शिक्षा नीति (एनईपी) लागू करेगी। एनईपी के कार्यान्वयन से कोई स्कूल बंद नहीं होगा और न ही किसी शिक्षक का पद कम होगा। इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए परिणाम जुलाई के अंत से पहले जारी किया जाएगा।