अस्पतालों में लूट! प्राइवेट अस्पताल ने 3 दिन के इलाज का थमाया 2 लाख का बिल

मुजफ्फरपुर  
कोविड मरीजों के इलाज में लापरवाही की शिकायत मिलने पर सोमवार को डीआरडीए के निदेशक चंदन चौहान ने शहर के एक निजी अस्पताल में छापेमारी की। वहां एक महिला मरीज के तीन दिन के इलाज का दो लाख का बिल बनाया गया था। छापेमारी टीम से परिजनों ने इसकी शिकायत की। 

टीम ने जांच के दौरान पाया गया कि अस्पताल में कोविड मरीजों का दोहन किया जा रहा है। इलाज के नाम पर उनसे काफी अधिक राशि वसूली जा रही है। महिला मरीज की वहां इलाज के दौरान मौत भी हो गई। उसके गांव के सरपंच ईश्वर चंद्र दिवाकर ने इस मामले में बयान दिया है। इस अस्पताल में भर्ती एक अन्य मरीज से भी आईसीयू, एडमिशन व दवा के नाम पर भारी राशि ली गई थी। डीआरडीए निदेशक ने इस अस्पताल पर कार्रवाई की अनुशंसा जिलाधिकारी से की है।