पटना
निजी अस्पताल और निजी एंबुलेंस के खिलाफ जिला कंट्रोल रूम को रोजाना शिकायतें मिलने लगी हें। शनिवार को भी कई लोगों ने फोन कर और व्हाट्सएप पर शिकायत दर्ज कराई। कुछ ने साक्ष्य भी दिए जबकि कुछ ने बाद में देने की बात कही। जिसने तुरंत साक्ष्य दिए, उस केस पर कार्रवाई के लिए धावा दल को शिकायत दे दी गई।
निजी लैब और जांच घर में मनमाना शुल्क लेने की भी शिकायत आई। निजी एंबुलेंस,लैब और निजी अस्पतालों में कोविड मरीजों के इलाज,जांच और परिवहन के लिए किराया और दर निर्धारित होने के बाद नियंत्रण कक्ष को लगातार शिकायतें मिल रही हैं। उन शिकायतों का निपटारे के लिए जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर्र ंसह ने दो धावा दल भी गठित किया है जो शिकायत मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दे रही है। अभी तक पांच निजी अस्पताल और दो एंबुलेंस वालों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है। बवजूद इसके इस महामारी में निजी अस्पताल वाले मरीजों को इलाज कम उन्हें लूटने पर लगे हुए हैं। ऐसी ही कई शिकायतें जिला नियंत्रण कक्ष को शनिवार को भी मिली हैं। जिसपर कार्रवाई शुरू हो गई हैं।