रायपुर,
अविनाश ग्रुप समय-समय पर अपने ग्राहकों के मनोरंजन के लिए। इवेंट्स का आयोजन करता है. इसी कड़ी में 27 अक्टूबर, बुधवार को दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक अविनाश सनसिटी, दलदल सिवनी में “फैमजैम” इवेंट का आयोजन किया गया. इस इवेंट में बच्चों से लेकर सभी आयु वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया ज्ञात हो कि इससे पहले भी 3 अक्टूबर, रविवार को अविनाश वाटिका में फैमजैम का आयोजन किया गया। था जिसके बेहतर रिस्पांस को देखते हुए अविनाश सनसिटी में भी इसका आयोजन किया गया इस इवेंट में हर आयु वर्ग के लोगों को तंबोला और म्यूजिकल चेयर जैसे मजेदार गेम्स खिलाए गये इवेंट की होस्ट 95 एफएम तड़का की आरजे प्रियल रही जिन्होंने लोगों को बखूबी एंगेज रखा और इवेंट को सफल करने में मुख्य भूमिका निभाई, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लेकर गेम्स का खूब आनंद उठाया.
फैमजैम में सोसायटी के लोगों ने उत्साह के साथ गेम्स में हिस्सा लिया जिसमें तंबोला की प्रथम विजेता शैली सहगल के साथ ही पीयूष सरपटे, निकिता खंडेलवाल और विशाखा आमखरे भी अन्य उपहार के विजेता रहे म्यूजिकल चेयर चिल्ड्रन ग्रुप से अनन्या खंडेलवाल और महिलाओं से तृप्ति गुप्ता विनर रहे जिन्हें आकर्षक उपहार
दिया गया. वानी झा आज की लकी डा विनर रही प्रतिभागियों ने बताया कि फैमजैम बहुत ही मजेदार रहा रोजमर्रा के व्यस्त जीवन से कुछ समय निकालकर सोशलाइज होने का मौका मिला,
अविनाश ग्रुप अपने ग्राहकों के लिए कम्फर्टेबल, लक्सजरियस और बेहतरीन लाइफस्टाइल के अनुरूप घर के साथ उनके मनोरंजन का भी ध्यान रखता है. इस तरह के इवेंट्स के माध्यम से बायर्स और बिल्डर्स के बीच मजबूत रिश्ते के साथ अटूट भरोसा भी बढ़ता है ।