अलायंस एयर का मानसून सेल शनिवार से

नई दिल्ली 
अगर आप कहीं घूमने जाने के लिए फ्लाइट टिकट्स बुक कराने का सोच रहे हैं तो ये खबर आपका बहुत फायदा करा सकती है। सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई अलायंस एयर ने मानसून बोनेंजा सेल की घोषणा की है, जिसके तहत चुनिंदा मार्गों पर किराया 999 रुपये से शुरू होगा। एयरलाइन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सेल 19 जून से 21 जून तक रहेगा।
 
 इसके तहत 01 अगस्त से 31 अक्टूबर तक की यात्रा के लिए टिकट बुक कराए जा सकेंगे। बेंगलुरु-मैसुरु, मैसुरु बेंगलुरु, मैसुरु-कोच्चि, कोच्चि-मैसुरु, हैदराबाद-बेलगाम, बेलगाम-हैदराबाद, दिल्ली-चंडीगढ़, चंडीगढ़-दिल्ली, कोलकाता-भुवनेश्वर और रायपुर-कोलकाता जैसे मार्गों को ऑफर में शामिल किया गया है। सेल के तहत किराया 999 रुपये से शुरू होगा। इसके अलावा यात्री एक बार यात्रा की तारीख में नि:शुल्क परिवर्तन करा सेंकेंगे। अलायंस एयर ने बताया कि इन मार्गों पर वह 70 सीटों वाले एटीआर72 विमानों का परिचालन करेगी।

बता दें  इससे पहले बजट एयरलाइन कंपनी IndiGo एक फ्लैश सेल शुरू करने की घोषणा कर चुकी है, जिसमें एयरलाइन घरेलू यात्रियों को सिर्फ 1,165 रुपये में फ्लाइट टिकट खरीदने का मौका दे रही है।  बता दें कि सेल 3 दिन की थी जो 12 जून से शुरू हुई थी। इस ऑफर के तहत ग्राहक आप यात्रा करने के लिए 1 अगस्त 2021 से 30 सितंबर 2021 के बीच की टिकट बुक करा सकते हैं। इस ऑफर की जानकारी एयरलाइन ने अपनी वेबसाइट पर दी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here