अर्ध शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आईसीआईसीआई फाउंडेशन करेगा 200 से अधिक आॅक्सीजन कंसंट्रेटर

रायपुर
आईसीआईसीआई समूह की सीएसआर शाखा आईसीआईसीआई फाउंडेशन फॉर इनक्लूसिव ग्रोथ (आईसीआईसीआई फाउंडेशन) ने छत्तीसगढ़ के अर्ध शहरी और ग्रामीण इलाकों में 200 से अधिक आॅक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान करने की योजना बनाई है।

आईसीआईसीआई फाउंडेशन 19 जिलों के उप-मंडल अस्पतालों को यह आॅक्सीजन कंसंट्रेटर निशुल्क प्रदान करेगा। इनमें रायगढ़, बीजापुर, बस्तर, कोरबा, बालोद, बलरामपुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, गरियाबंद, जशपुर, कांकेर, कोंडागांव, कोरिया, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, नारायणपुर, राजनांदगांव, सुकमा, सूरजपुर और सरगुजा शामिल हैं। आॅक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान करने का उद्देश्य इन क्षेत्रों में नागरिकों को मेडिकल इमर्जेंसी की स्थिति में तत्काल आॅक्सीजन सहायता उपलब्ध कराना है।

आईसीआईसीआई फाउंडेशन फॉर इनक्लूसिव ग्रोथ ने वर्ष 2021-22 में हिमालयी बेल्ट के दुर्गम इलाकों और दूरदराज के आदिवासी क्षेत्रों में उप-मंडल अस्पतालों को 1,800 आॅक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान करने की योजना बनाई है। इसी योजना के तहत छत्तीसगढ़ के अर्ध शहरी और ग्रामीण इलाकों में आॅक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। आईसीआईसीआई फाउंडेशन 17 राज्यों के लगभग 175 जिलों में 700 से अधिक उप-मंडल अस्पतालों को यह आॅक्सीजन कंसंट्रेटर निशुल्क प्रदान करेगा।