अरुणिता कांजीलाल से पवनदीप राजन ने कर दिया प्यार का इजहार? देखें वायरल वीडियो

इंडियन आइडल 12′ का आने वाला एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है इस एपिसोड में मेहमान बनकर पहुंचेंगे शत्रुघ्न सिन्हा संग पूनम सिन्हा और अपनी जिंदगी के कई मजेदार किस्से शेयर करते दिखाई देंगे। वायरल विडियो मे अरुणिता कांजीलाल पकोड़े बनाएंगी इसके बाद पवनदीप राजन अपने प्यार का इजहार करते हुए दिखेंगे।
मेकर्स ने आने वाले एपिसोड के प्रोमो रिलीज किए हैं, जिनमें शत्रुघ्न सिन्हा अपनी वाइफ संग शानदार एंट्री करते हुए दिख रहे हैं। रिलीज हुए प्रोमों में देखा जा सकता है कि शत्रुघ्न सिन्हा कंटेस्टेट्स के परफार्मेंस से बेहद खुश हैं। वह कंटेस्टेट्स की तारीफ करते नजर आएंगे।  इसके बाद दिखता है कि कंटेस्टेट अरुणिता कांजीलाल हिमेश रेशमिया के लिए पकोड़े बनाकर स्टेज पर लाती हैं और सभी लोग खाते हैं और उनकी स्पेशल तारीफ करते हैं।

पवनदीप राजन भी पकोड़े खाते हुए अरुणिता की तारीफ करते हैं और कहते हैं मुझे लगता है वाकई में मुझे प्यार हो गया है। पवनदीप का कबूलनामा जहां सभी को हैरान कर देता है। वहीं अरुणिता मुस्कुराने लगती हैं। हालांकि  पवनदीप का प्यार अरुणिता द्वारा बनाए गये पकोड़े के लिए या अरुणिता के लिए ये तो आने वाला एपिसोड देखें। हालांकि एक बार फिर अरुणिता- पवनदीप के प्यार के चर्चे होने लगे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि पवनदीप  का प्यार अरुणिता कांजीलाल के लिए है या किसी और के लिए।

https://instagram.com/idolarunitafc?utm_medium=copy_link

:दर्शकों को पसंद है पवनदीप और अरुणिता की जोड़ी
आपको बता दें कि इंडियन आइडल 12 फैंस के फेवरेट कंटेस्टेंट्स में से दो पवनदीप और अरुणिता ही हैं। ये मान लीजिए कि दोनों ही शो के टॉप 2 कंटेस्टेंट्स हैं। शो में पवनदीप और अरुणिता की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद हैं।