अयोध्या और सीतापुर-सुलतानपुर में पकड़े गए सॉल्वर

सीतापुर/सुलतानपुर/अयोध्या/अम्बेडकरनगर/ रायबरेली

टीजीटी परीक्षा के दूसरे दिन सीतापुर, अयोध्या और सुलतानपुर में एक-एक सॉल्वर पकड़ा गया। अयोध्या में पांच अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दूसरी ओर अम्बेडकरनगर में शनिवार को पकड़े गए छह सॉल्वरों को जेल भेज दिया गया है। दूसरी ओर रायबरेली में एक महिला अभ्यर्थी को कान में फिट डिवाइस की मदद से नकल करते हुए पकड़ा गया।

 

सीतापुर जीआईसी में पकड़ा गया साल्वर

सीतापुर के राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित टीजीटी प्रथम पाली की परीक्षा में बिजनौर निवासी धर्मेन्द्र कुमार को पकड़ा गया। धर्मेन्द्र कुमार कमलापुर के दरियापुर निवासी उपेन्द्र कुमार सिंह की जगह सॉल्वर बनकर परीक्षा दे रहा है। कोतवाली प्रभारी टीपी सिंह का कहना है कि पकड़ा गया सॉल्वर लखनऊ के दो कोचिंग सेण्टर में गणित पढ़ाता है। उस परविधिक कार्रवाई की जा रही है।

 

सुलतानपुर में गेट पर पकड़ा गया सॉल्वर

सुलतानपुर में टीजीटी परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने आया व्यक्ति गेट पर जांच के दौरान पकड़ा गया। उसे पुलिस को सौंप दिया गया है। पकड़ा गया व्यक्ति बिहार के नालंदा निवासी कुंदन कुमार है। वह रंजीत कुमार सिंह की जगह परीक्षा देने आया था। पुलिस ने कहा कि कुंदन कुमार फिलहाल हिरासत में है। वह सॉल्वर गैंग का सदस्य बताया जा रहा है। इसके पास से कूटरचित दस्तावेज पहचान पत्र बरामद किए गए हैं।

 

अयोध्या में भी एक सॉल्वर दबोचा

अयोध्या के एक परीक्षा केन्द्र से रविवार को एक सॉल्वर रूदौली निवासी कमलेश कुमार को पकड़ लिया गया। पुलिस उसे हिरासत में लेकर नगर कोतवाली ले गई। जहां पूछताछ में खुलासा हुआ कि अभ्यर्थी लवकुश कुमार की जगह परीक्षा दे रहा था। फर्जी अभ्यर्थी कमलेश के पास से पुलिस ने कूट रचित आधार कार्ड सहित कई दस्तावेज बरामद किए। इसके अलावा पुलिस ने पांच अन्य को भी हिरासत में लिया है। देर रात तक सभी आरोपियों से पूछताछ जारी रही।

 

अम्बेडकरनगर में पकड़े गए सभी सॉल्वर जेल भेजे गए

अम्बेडकरनगर में शनिवार को पुलिस और एसटीएफ के संयुक्त प्रयास से गिरफ्तार सभी छह साल्वरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया गया। वहीं रविवार को पकड़ी भोजपुर सेंटर पर प्रथम पाली में नकल करते एक परीक्षार्थी धर लिया गया।

 

अम्बेडकरनगर में डीआईओएस निलंबित

टीजीटी परीक्षा के दौरान शनिवार को पकड़ी भोजपुर किसान इंटर कॉलेज केंद्र पर पेपर लीक होने के अंदेशे में हुए बवाल और परीक्षा बहिष्कार के मामले में शासन ने डीआईओएस उदय प्रकाश मिश्र को निलंबित कर दिया है। नए डीआईओएस भाष्कर मिश्र ने सुबह ही कार्यभार ग्रहण कर लिया। इसके अलावा परीक्षा के पर्यवेक्षक गिरीश वर्मा और प्रेक्षक शशांक सिंह को भी निलंबित कर दिया गया है।

 

रायबरेली से डिवाइस से नकल करती महिला अभ्यर्थी गिरफ्तार

टीजीटी परीक्षा की द्वितीय पाली के दौरान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज केंद्र पर नकल करते एक महिला अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया गया है। उसने मास्क में इलेक्ट्रनिक डिवाइस छुपा रखा था, जिसकी मदद से वह प्रश्नों के उत्तर लिख रही थी। डिवाइस का एक हिस्सा माइक था, जबकि दूसरा हिस्सा कान में फिक्स था। पकड़े जाने पर डॉक्टर की सहायता से उसे निकाला जा सका। उसका इस्तेमाल प्रश्नपत्र को हल करने के लिए किया जा रहा था। परीक्षा समाप्त होने के 15 मिनट पहले मास्क के अंदर से लाल रंग की लाइट जली तो कक्ष निरीक्षक की नजर पड़ी और उसे पकड़ा जा सका। जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा ने बताया कि परीक्षार्थी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पकड़ी गई अभ्यर्थी ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के कंदरावा गांव निवासी पुत्री सीमा यादव है।