अभिनेता,चॉकलेटी बॉय ऋषि कपूर का आज जन्मदिन….ऋषि कपूर की यादें शेष

मनोरंजन

ऋषि कपूर की यादें शेष .

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का आज जन्मदिन है. वो भले ही आज हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन अपनी फिल्मों के जरिए वो हमेशा फैंस के दिलों में बसते रहेंगे. एक्टर ने यूं तो मेरा नाम जोकर से अपने करियर की शुरूआत की थी लेकिन उन्हें असल पहचान फिल्म बॉबी से मिली. फिल्म में उनकी और डिंपल कपाड़िया की रोमांटिक केमिस्ट्री ने दर्शकों को अपना बना लिया. यहां से ऋषि कपूर चॉकलेटी बॉय बनकर उभरे और उनके सफर की शानदार सफर की शुरुआत हुई.

बॉबी के बाद ऐसी भी खबरें आईं कि शायद दोनों एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. इसका खुलासा खुद एक्टर ने अपनी बायोग्राफी खुल्लम खुल्ला में की है. उन्होंने इस किताब में एक घटना का जिक्र भी किया है और यह भी खुलासा किया था कि वह राजेश खन्ना को पसंद नहीं करते थे क्योंकि उन्होंने उनकी एक्ट्रेस को छीन लिया था.

अपने संस्मरण में उन्होंने बताया था कि, एकबार राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया के हाथ से उनकी अंगूठी छीनकर समुद्र में फेंक दी थी. दरअसल यास्मिन (ऋषि कपूर की गर्लफ्रेंड) ने उन्हें एक अंगूठी गिफ्ट की थी. ‘बॉबी’की शूटिंग के दौरान डिंपल ने वह अंगूठी उनसे ले ली और पहन ली. उन्होंने अंगूठी वापस नहीं की. लेकिन जब राजेश खन्ना ने उन्हें प्रपोज किया तो वो डिंपल के हाथ अंगूठी देखकर नाराज होते हुए उनसे अंगूठी छीन ली.