नई दिल्ली
हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एटीएम से पैसा निकालने सहित कई अन्य सेवाएं पर सर्विस चार्ज बढ़ा दिया था। अब रिजर्व बैंक के एक नोटिफिकेशन के बाद जनवरी 2022 से एटीएम से पैसा निकालना पहले के मुकाबले महंगा हो जाएगा। यानी आपकी जेब पर भार नए साल से बढ़ सकता है। आइए जानते हैं कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के इस नए नोटिफिकेशन में क्या कुछ कहा गया है।
रिजर्व बैंक ने कहा है कि 1 जनवरी से अतिरिक्त एटीएम ट्रांजैक्शन पर 21 रुपये तक शुल्क देना पड़ेगा। RBI के नियमों के अनुसार बैंक अपने कस्टमर से महीने में 5 एटीएम ट्रांजैक्शन पर कोई शुल्क नहीं ले सकता। इसके अतिरिक्त ट्रांजैक्शन पर 20 रुपये का शुल्क देना पड़ता है। अन्य बैंकों का एटीएम यूज करने वाले लोगों को मेट्रो सिटी में तीन फ्री ट्रांजैक्शन और नाॅन मेट्रो सिटी में 5 ट्रांजैक्शन के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है। इसके अलावा इंटरचेंज चार्ज 15 रुपये से बढ़ाकर 17 रुपये कर दिया गया है।