अब स्वाइन फ्लू और डेंगू की चपेट में दिल्ली 

 नई दिल्ली 
राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले भले ही कम हो रहे हों, लेकिन अस्पतालों में सामान्य फ्लू के अलावा स्वाइन फ्लू और डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं। बीते एक हफ्ते से अस्पताल में स्वाइन फ्लू और डेंगू के मरीजों में बढ़ोतरी हुई है। फ्लू के 15 मामलों में से 4-5 स्वाइन फ्लू के मरीज निकल रहे हैं, जबकि डेंगू के 5-6 मरीज अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे हैं। इसमें एक को गंभीर हालत में भर्ती करना पड़ा।

शालीमार बाग स्थित फोर्टिस अस्पताल के फेफड़ा रोग विभाग के निदेशक और प्रमुख विकास मौर्य ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार मरीज ज्यादा हैं। मरीज तेज बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द, खांसी, जुखाम, श्वसन संबंधी दिक्कत सहित कई दूसरे लक्षण लेकर पहुंच रहे हैं। मौर्य ने बताया कि स्वाइन फ्लू के मरीजों को टेमीफ्लू की दवा दी जा रही है। श्वसन संबंधी गंभीर लक्षण होने पर मरीज को भर्ती कर रहे हैं। कुछ मरीजों में इंफ्लूएंजा बी की पुष्टि भी हुई है। इसके अलावा एक मामला एडिनो वायरस का भी सामने आया है। यह सर्दी-जुकाम के लिए जिम्मेदार है। अस्पताल में ऐसे मरीजों की कोविड जांच रिपोर्ट अबतक निगेटिव आई है।

डेंगू के छह मरीज
द्वारका स्थित आकाश हेल्थकेयर सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल के मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ डॉक्टर विक्रमजीत सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में पांच-छह डेंगू के मामले सामने आए। इसमें तीन मरीजों को उपचार के लिए भर्ती करना पड़ा। इसमें एक युवक काफी गंभीर था। प्लेटलेट्स काफी कम थी। तीन मामले स्वाइन फ्लू के भी सामने आए हैं।