पटना
भूमि विवाद से जुड़े मामलों के जल्द निपटारे को गृह विभाग और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारी मिलकर काम करेंगे। जल्द दोनों विभागों के अफसरों की बैठक भी होगी। गृह विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को पत्र लिखकर बैठक का स्थान, तारीख व समय तय करने को कहा है।
भूमि विवाद से जुड़े मामलों के लिए वाट्सएप ग्रुप भी बनाया जाएगा। इस वाट्सएप ग्रुप में सभी जिलों के अपर समाहर्ता सहित विभाग के प्रभारी पदाधिकारी एवं संबंधित प्रशाखा पदाधिकारी और सहायक भी जोड़े जाएंगे। इस संबंध में जिलों से प्राप्त रिपोर्ट की समीक्षा की जवाबदेही गृह विभाग के सचिव के सेंथिल कुमार को दी गई है।
गृह विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कब्रिस्तान घेराबंदी योजना की भी समीक्षा हुई। अधिकारियों को बताया गया कि कब्रिस्तान की पक्की घेराबंदी योजना के तहत कुल 8064 कब्रिस्तान के विरुद्ध 6817 योजनाएं पूर्ण हो गई है। कब्रिस्तान की घेराबंदी की तस्वीर भी अपलोड करने को कहा गया है।
वहीं गृह विभाग ने सभी जिलों में कुल पुलिस बल के विरुद्ध थाने में पदस्थापित महिला थाना प्रभारी व महिला कांस्टेबल की संख्या के आधार पर कंप्यूटराइज्ड डाटाबेस तैयार करने का निर्देश पुलिस मुख्यालय को दिया है। इसके अलावा थानावार महिला हेल्प डेस्क के निर्माण की अपडेट रिपोर्ट भी मांगी गई है।