अबूझमाड़ ईलाके में पहुँची मेडिकल टीम, 200 से अधिक ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण सहित किया उपचार

बीजापुर

कोविड काल में बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लाॅक अंतर्गत इन्द्रावती नदी पार अबूझमाड़ ईलाके के ग्राम ताकीलोड़WhatsApp Image 2021 04 22 at 6.29.33 PM 1 1
WhatsApp Image 2021 04 22 at 6.29.34 PM 1पहुँचकर चिकित्सा दल ने विगत दिवस ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया। इस दौरान चिकित्सा दल ने 60 पात्र ग्रामीणों का कोविड टीकाकरण किया। वहीं कोविड संक्रमण से बचाव हेतु सजगता बरतने की समझाईश ग्रामीणों को दी।
इस बारे में खंड चिकित्सा अधिकारी भैरमगढ़ डाॅ. आदित्य साहू ने बताया कि कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार उक्त अंदरूनी संवेदनशील अबूझमाड़ क्षेत्र के गांवों में कोविड टीकाकरण हेतु चिकित्सा दल को भेजा गया था। इस मेडिकल टीम में मेडिकल ऑफिसर डाॅ. रमेश तिग्गा, डाॅ. सत्याप्रकाश खरे, डाॅ. सरिता मनहर सहित बीईई श्री कोर्राम, बेलनार उप स्वास्थ्य केन्द्र के एएनएम रानी मंडावी और क्षेत्र के मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सम्मिलित थे। उक्त मेडिकल टीम के सदस्यों ने पहले बाईक से इंद्रावती नदी तट पहुँचकर नाव से नदी पार किया और मोटर सायकल के द्वारा अंदरूनी गांव ताकीलोड़ जाकर 200 से अधिक ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच करने सहित उनका उपचार किया। जिसमें बुखार, मलेरिया तथा एनीमिया, दस्त से पीड़ित ग्रामीणों का उपचार किया गया। इसके साथ ही तीन गर्भवती माताओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे आवश्यक परामर्श दी गयी। इस दौरान उक्त मेडिकल टीम ने 45 वर्ष से अधिक आयु के 60 ग्रामीणों का कोविड

WhatsApp Image 2021 04 22 at 6.29.34 PM 1 1

टीकाकरण किया और WhatsApp Image 2021 04 22 at 6.29.32 PMआधे घंटे तक उन्हे निगरानी में रखने के पश्चात परामर्श देकर घर भेजा। चिकित्सा दल ने ग्रामीणों को कोविड संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग, सोशल डिस्टेंस का पालन, साबुन से हाथों की धुलाई करने सहित घर में सुरक्षित रहने की समझाईश दी। यह चिकित्सा दल शाम को गांव से रवाना होकर रात मेें भैरमगढ़ पहुँची। बीएमओ डाॅ. साहू ने बताया कि आगामी दिनों में उक्त अबूझमाड़ ईलाके के अन्य गांवों में मेडिकल टीम भेजकर स्वास्थ्य जांच एवं उपचार सहित कोविड टीकाकरण करायी जायेगी।