काबुल
अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद से ही तालिबान अपनी जड़े फिर से जमाने की कवायद शुरू कर चुका है. इस कड़ी में, तालिबान अपनी सरकार गठन कर रहा है. लेकिन इसमें सबसे बड़ा अचरज यह है कि, वो अफगान के सबसे खूंखार कैदी रहे मुल्ला अब्दुल कय्यूम को अपना रक्षा मंत्री बना दिया है. बता दें मुल्ला अब्दुल कय्यूम बीते 6 साल से अमेरिका की कैद में ग्वांतानामो बे जेल में बंद था.
अल जजीरा में दिखाई गई खबर के अनुसार, दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकियों में से एक मुल्ला अब्दुल कय्यूम जाकिर को तालिबान ने अपना रक्षा मंत्री बनाया है. मुल्ला अब्दुल जाकिर काफी समय से लालिबानी कमांडर रहा था. 6 सालों तक वो अमेरिका की कैंद में ग्वांतानामो बे जेल में बंद था. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में विमान हमले के बाद ही 2001 में उसे गिरफ्तार कर लिया गया था.
मुल्ला अब्दुल जाकिर की गिनती तालिबान के सबसे खूंखार लड़ाकों में होती है. उसने मुल्ला उमर के साथ भी काम किया है. मुल्ला अब्दुल जाकिर हमेशा से शांति समझौतों का विरोधी रहा है. गौरतलब है कि अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद से ही तालिबान ने सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. हालांकि अभी किसी भी चीज की औपचारिक घोषणा नहीं कि गई है लेकिन कई प्रमुख पदों पर तालिबान ने अपने नुमाइंदों को काबिज कर दिया है.
बता दें, मुल्ला अब्दुल कय्यूम जाकिर के अलावा तालिबान ने गुल आगा को वित्त मंत्री बनाया है. वहीं, सद्र इब्राहिम को तालिबान ने अपना कार्यवाहक गृह मंत्री बनाया है. लेकिन सबसे खास बात है कि अभी तक तालिबान की ओर से इसकी औपचारिक घोषणा नही की गई है. बता दें, मुल्ला आगा और सग्र इब्राहिम दोनों खतरनाक तालिबानी कमांडर हैं. इसमें आगा तालिबान के संस्थापक मुल्ला उमर का बचपन का साथी है.