छतरपुर
लंबे समय से पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने जिले में शांति व्यवस्था बहाल करने और अपराधों पर शिकंजा कसने के लिए लंबी फेहरित बिछाई थी जिसकी बदौलत अगस्त महीनें में उन्हें बड़ी – बड़ी दो तीन कामयाबी मिलीं। इससे अपराध जगत में खासी खलबली मची। इसी के मद्देनजर एक बार फिर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने अपने तेज तर्राट थाना प्रभारी, निरीक्षक उप निरीक्षकों को अपराधों में शिकंजा कसने के लिए नई जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने बताया कि इन तेज तर्राट पुलिस स्टाप की बदौलत ही अपने तिकडमी जाल में अपराध करने वालों की कमरतोडऩे में हमने सफलता पाई है।
कठिन परिश्रम से मिली सफलता
पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा का कहना है कि हमारे वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अपराधों पर शिकंजा कसने के लिए कार्रवाईयां जारी रखीं थी लेकिन जिले में लंबे समय से अपराधियों के हौसले बुलंद थे इस बजय से उन तक पहुंचना हमे चुनौती थी। लेकिन हमारे विश्वनीय स्टाफ की कठिन मेहनत की बजह से हम इनामी और फरारियों को पकडऩे में हम कामयाब हो गए।
आगे भी जारी रहेगा धरपकड़
अगस्त माह में मिली बड़ी सफलताओं में पुलिस के हुए सम्मान से पुलिस महकमें में उल्लास का माहौल है। इस वजह से अब अपराधियों पर अंकुश लगाने में ज्यादा देर नहीं लगेगी ऐसा हमें विश्वास है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कि अपराधियों की कोई जात नहीं होती है न कोई समय के बारे में कोई कुछ कह सकता है लेकिन इतना है कि हम अपराधियों पर अंकुश लगाएगे इसके लिए हम बचनवद्व हैं।