अनुप्रभा फाउंडेशन ने सिखाया महिलाओं को हेयर स्टाइल और बालों का रखरखाव

रायपुर,

अनु प्रभा फाउंडेशन छत्तीसगढ। अध्यक्ष अमृता श्रीवास्तव सारे पदाधिकारी एवं सदस्य सभी का हार्दिक अभिनंदन करते हैं एवं धन्यवाद देते हैं की आप सबका साथ हम सबका विकास आज फाउंडेशन के तहत अनुप्रभा पार्लर की तरफ से फ्री हेयर स्टाइल सिखाने का वर्कशॉप रखा गया जिसमें काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया उसमें बहुत सारे जुड़े सिखाए गए सामने की हेयर स्टाइल सिखाई गई स्ट्रेटनिंग करना बताया गया बालों को कल्स करना सिखाया गया बालों के रख रखाव एवं डैंड्रफ सफेद होते हुए बालों की देखभाल कैसे की जाए इसकी जानकारी दी गई बालों का झड़ना कैसे कम हो इसकी जानकारी दी गई एवं ब्यूटी टिप्स दिए गए सभी के क्वेश्चन आंसर दिया गया इसके साथ ही अनू प्रभा फाउंडेशन छत्तीसगढ़ में कार्य कैसे किया जाए उस पर चर्चा की गई एक बार फिर से सभी को धन्यवाद सभी का सहयोग रहा श्रीमती मनोरमा बाजपेई श्रीमती किरण बघेल श्रीमती ममता बढ़गईया श्रीमती इंदिरा शर्माश्रीमती बेबी‌ श्रीमती हीर श्रीमती अंकिता श्रीमती रेनू श्रीमती रश्मि श्रीमती अमृता श्रीमती मिश्रा श्रीमती खुशबू शर्मा श्रीमती मंजू श्रीमती इमरती श्रीमती रंजना श्रीमती लता श्रीमती स्वाति श्रीमती सुधा एवं सभी आए हुए हाउस क्वींस एवं बिटिया रानी सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद विशेष धन्यवाद आयुषी तिवारी आपके सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ आप सबका साथ सबका विकास सबका आशीर्वाद मिले ,कार्यक्रम का संचालन अंकिता तिवारी ने किया।