भोपाल
सरकारी महकमों की वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए जल्द ही प्रथम अनुपूरक बजट विधानसभा में पेश किया जाएगा। वित्त विभाग ने सभी विभागों से इसके लिए प्रस्ताव मांगे है। लेकिन विभाग इस बजट में नये वाहनों की खरीदी और राज्य के वित्तीय संसाधनों से अतिरिक्त राशि की मांग नहीं कर सकेंगे।
संचालक बजट आईरिन सिंथिया ने सभी सरकारी महकमों के अफसरों को पत्र लिखकर वर्ष 2021-22 के लिए प्रथम अनुपूरक अनुमान के लिए प्रस्ताव मांगे है। प्रथम अनुपूरक बजट में जिस तरह के प्रस्ताव मांगे गए है उनमें ऐसी मदों के लिए ही राशि मांगी जा सकेगी जिनके लिए राज्य की आकस्मिता निधि से अग्रिम स्वीकृत किया गया हो। जिनके लिए वित्त विभाग द्वारा स्वीकृति दी गई हो ऐसी मदों के लिए अनुपूरक बजट मांगा जा सकेगा। इसके अलावा ऐसी मदें जिनमें भारत सरकार या अन्य एजेंसियों से वित्तीय सहायता,केन्द्रांश स्वीकृत हुआ है और जो मौजूदा मदों से विमुक्त नहीं की जा सकती हो और जिनके लिए अतिरिक्त संसाधन की व्यवस्था प्रशासकीय विभाग अन्य प्रचलित योजनओं में उपलब्ध राशि में से कटौती कर बचत की राशि से नहीं कर पाएंगे। उन मदों के लिए प्रस्ताव भेजे जा सकेंगे। इसके अलावा केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं के राज्यांश हेतु पृथक बजट लाईनों को प्रतीक प्रावधान से खोले जाने के लिए बजट प्रस्ताव भेजे जा सकेंगे।
अनुपूरक बजट प्रस्तावों में विभागों के नए वाहन खरीदी संबंधी प्रस्तावों को शामिल नहीं किया जाएगा। इसके अलावा ऐसे प्रस्ताव भी शामिल नहीं किए जाएंगे जिनमें राज्य के वित्तीय संसाधनों से अतिरिक्त मांग की जा रही हो।
बजट प्रस्ताव में अतिरिक्त केन्द्रीय सहायता प्राप्त होंने वाले प्रस्तावों की संक्षेपिका, केन्द्रीय सहायता की राशि जो राज्य को ऋण और अनुदान में प्राप्त होगी उसका ब्यौरा देते हुए आवश्यक रुप से अलग से देना होगा। इसी प्रकार कोई व्यय जिसके लिए राशि मांगी जा रही है उसे यदि स्वीकृत बजट की बचत से लेखों में समायोजित होना है तो उसके संबंध में अनुदान संख्या और शीर्ष सहित पूरा विवरण भी भेजने को कहा गया है।
सभी विभागों को कहा गया है कि प्रथम अनुपूरक अनुमान के प्रस्ताव पर प्रशासकीय विभाग से अनुमोदन प्राप्त करने के बाद आईएफएमआईएस से आॅनलाईन वित्त विभाग को सात जुलाई तक भेजना होगा। अनुपूरक अनुमान से संबंधित संक्षेपिका हिंदी में दो प्रपत्रों में आईएऊएमआईएस में आॅलाईन प्रस्ताव के साथ अनिवार्य रुप से अपलोड करना होगा। योजनाओं के अंतर्गत खर्च हेतु सेगमेंट एवं विकास शीर्ष अवश्य लिखना होगा। लेखा शीर्ष का पूर्ण विवरण सहित परीक्षण करके भेजना होगा।