अखिलेश यादव का यूपी पंचायत चुनाव में हटाए गए 11 में से दो अध्यक्षों को लेकर बड़ा फैसला

लखनऊ
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पंचायत चुनाव के दौरान हटाए गए दो जिलाध्यक्ष बहाल कर दिए हैं जबकि दो जिलों में नए अध्यक्ष नियुक्त कर दिए हैं। इस संबंध में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने गुरुवार को आदेश पत्र जारी कर दिया। मुरादाबाद में धर्मपाल उर्फ डीपी यादव को नया अध्यक्ष बनाया गया है। श्रावस्ती में सर्वजीत को भी बहाल कर दिया गया। इसके विपरीत आगरा में मधुसूदन शर्मा को नया अध्यक्ष बनाया गया है। गोंडा में आनंद स्वरूप पप्पू को भी दोबारा कमान सौंपी गई है। बता दें कि पंचायत चुनाव में कई जगह प्रत्याशियों के इधर उधर हो जाने, पर्चा न भरा पाने आदि कई मामलों में लापरवाही के चलते सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 11 जिलाध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया था। अब चार जिलो में तैनाती के बाद बाकी सात जिलों के बाबत जल्द निर्णय लिया जाएगा।