भोजपुरी की सुपर वायरल गर्ल अक्षरा सिंह का नया गाना 'हमर जवानी रेलम रेल चली' आज रिलीज होते ही तेजी से वायरल हो रहा है और गाने को इंटरनेट पर काफी सर्च किया जा रहा है. इसे वेव म्यूजिक भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. गाने में अक्षरा का एकदम हटकर बिंदास अंदाज दिख रहा है. साड़ी पहने और साथ में काला चश्मा लगाए वो अलग स्टाइल में दिख रही हैं.
वीडियो को आते ही काफी देखा जा रहा है. अक्षरा की फैन फॉलोईंग किसी से छुपी नही है. उनका हर गाना आते ही हिट हो जाता है. बता दें कुछ समय से भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में बंगलिनिया को खूब बुरा भला कहा जा रहा है. ऐसे में अक्षरा ने गाने 'दोष नईखे बंगलिनिया के' से उन लोगों को खूब खरी खोटी सुनाई थी और ये गाना अक्षरा के फैंस के साथ पूरे भोजपुरी म्यूजिक लवर्स को भी खूब पसंद आ रहा था. इस गाने ने यूट्यूब पर धूम मचा दी थी.
अक्षरा को भोजपुरी इंडस्ट्री की उन सिंगर और एक्टर की लिस्ट में जोड़ा जाता हैं, जिनके गानों के लिए यूजर्स इंतज़ार करते हैं. फिर चाहे 'दोष नईखे बंगलिनिया के' हो, 'हमार जिया पिया पिया' या फिर 'हमर जवानी रेलम रेल चली' दर्शकों को बेहद पसंद आ रहे हैं. गाने को अक्षरा की सुरीली आवाज का जादू वीडियो को और खूबसूरत बना देता है. हर म्यूजिक लवर को अक्षरा के गाने छू जाते हैं. उनके गानों की खासियत ये है कि हर गाने में एक अलग फ्लेवर मिलता है.