अंतर्राष्ट्रीय कलाकार जोधईया बाई का किया सम्मान

भोपाल

अपनी पेंटिंग के माध्यम से देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उमरिया जिले का नाम गौरवान्वित करने वाली उमरिया जिले की 80 वर्षीय कलाकार जोधईया बाई का ग्राम लोरहा स्थित जन गण मन तस्वीर खाना में  आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), एवं उमरिया जिले के प्रभारी मंत्री रामकिशोर नानो कांवरे, जन जातीय कार्य मंत्री सुमीना सिंह ने शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। प्रभारी मंत्री ने तस्वीर खाना में बैगा जनजाति के कलाकारों द्वारा बनाई जा रही पेंटिंग एवं काष्ठ शिल्क की खुले मन से सराहना की। इसके पूर्व अथितियों ने तस्वीर खाना प्रांगण में फल दार पौध रोपण भी किया। इस अवसर पर जन-प्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।