अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी के लिए रवाना:- डॉ.जगदेव

हसौद
साहित्य संचय शोध संवाद फाउंडेशन दिल्ली एवं त्रिभुवन विश्वविद्यालय काठमांडू नेपाल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी नेपाल के काठमांडू शहर में आयोजित की जा रही है, जिसके लिए डॉ. जगदेव को आमंत्रण पत्र प्राप्त हुआ है। उक्त संगोष्ठी में भाग लेने हेतु ग्राम हसौद निवासी डॉ.अरविंद कुमार जगदेव, सहायक प्राध्यापक हिंदी, अटल बिहारी बाजपेई शासकीय महाविद्यालय नगरदा, जिला जांजगीर चांपा, पिछले दिनों काठमांडू के लिए रवाना हुए, वहां डॉ. जगदेव संगोष्ठी के मुख्य विषय “वैश्विक परिदृश्य में राम और रामायण की भूमिका” के तहत छत्तीसगढ़ की संस्कृति में “राम और रामचरितमानस के प्रभाव का अध्ययन” विषय पर अपनी बात रखेंगे।
डॉ. जगदेव विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर आयोजित अब तक अनेक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठीओं में 50 से अधिक शोध पत्रों का वाचन कर चुके हैं। डॉ. जगदेव विषय विशेषज्ञ के साथ एक अच्छी शिक्षा शास्त्री भी हैं। ये हमेशा समाज से जुड़ कर कार्य करते रहते हैं, जिससे अंचल में उनकी विशेष पहचान है।
उनके इस यात्रा के लिए महाविद्यालय परिवार से डॉ. प्रभा गुप्ता, प्रभारी प्राचार्य, डॉ. अमित तिवारी, प्रोफेसर राजेश दुबे, प्रोफ़ेसर मुन्ना लाल सिदार, प्रोफेसर आशीष दुबे सहित अंचल के प्रतिष्ठित शिक्षक एवं नागरिक सर्व श्रीमती गीता देवी हिंमधर, जगन्नाथ हिंमधर ( राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता) दिल बहादुर कुर्रे, भरत भूषण पटेल, कमल भार्गव, परमानंद जांगड़े, विजय निराला, चंद्रशेखर निराला, देवचरण रात्रे आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी है।