होली मिलन समारोह कार्यक्रम में देसहा यादव समाज ने संकल्प लिया कि समाज को नशामुक्त करेंगे

रायपुर,

छत्तीसगढ़ देसहा यादव समाज का होली मिलन समारोह 13 मार्च को धरमपुरा में रखा गया था। छत्तीसगढ़ देसहा यादव समाज के अध्यक्ष शोभा राम यादव ने होली का त्योहार की बधाई देते हुये कहा कि होली त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाये और समाज को नशा मुक्त समाज बनाने की ओर आगे बढ़े। साथ ही समाज में एकजुटता होनी चाहिये। किसी भी प्रकार की ठोस कदम उठाने के लिये एकमत होकर काम करना चाहिए। होली मिलन समारोह कार्यक्रम में समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुये।

देसहा यादव समाज के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी रामजी यादव ने कहा कि इस होली मिलन समारोह कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक सद्भावना एवं आपसी प्रेम भावना प्ऱदर्शित होती है। इस प्रकार के कार्यक्रम से समाज को जोड़ने का काम करती है। समाज से जुड़कर लोग समाज को आगे बढ़ाने के साथ-साथ खुद का भी विकास होता है। इन्हीं विचारों के साथ होली मिलन समारोह उत्साह पूर्वक मनाया गया। होली मिलन समारोह कार्यक्रम में समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर एवं माला पहनाकर होली की बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here