सैमसंग को लगभग 500 करोड़ रुपये का पीएलआई प्रोत्साहन मिलेगा

sumsung
सैमसंग को लगभग 500 करोड़ रुपये का पीएलआई प्रोत्साहन मिलेगा

नयी दिल्ली,(भाषा) सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स को 2020-21 में मोबाइल फोन के अतिरिक्त उत्पादन के लिए उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत 500 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन मिलेगा। एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी।.

कंपनी ने 900 करोड़ रुपये के पीएलआई प्रोत्साहन का दावा किया था।

इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए 2020 में घोषित पीएलआई योजना के तहत सैमसंग ने यह दावा किया था। नाम न छापने की शर्त पर सरकारी अधिकारी ने कहा, ”मामला सुलझ गया है। कंपनी को करीब 500 करोड़ रुपये मिलेंगे।”

इस बारे में संपर्क करने पर सैमसंग इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, ”हम इस समय प्रोत्साहन भुगतान को लेकर भारत सरकार के साथ चर्चा के एक उन्नत चरण में हैं।”

 

उन्होंने कहा, ”सैमसंग 26 वर्षों से अधिक समय से भारत का एक प्रतिबद्ध भागीदार है। हम पीएलआई योजना को सफल बनाने के लिए विभिन्न पक्षों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।”