छत्तीसगढ़रायपुर राज्यपाल सुश्री उइके से देवेन्द्र पाण्डे ने मुलाकात की By हिन्द मित्र समाचार - November 23, 2022 0 293 Facebook Twitter Pinterest WhatsApp रायपुर, राज्यपाल सुश्री अनुसईया उइके से आज यहां राजभवन में देवेन्द्र पाण्डे ने मुलाकात की। राज्यपाल को पाण्डे ने कोरबा में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी और बतौर मुख्य अतिथि उनमें शामिल होने का आमंत्रण दिया।