राज्यपाल अनुसुइया ऊइके ने ”नारी शक्ति सम्मान” से छत्तीसगढ़ की 36 महिलाओं का किया सम्मान

रायपुर 

सायाजी होटल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर राज्यपाल अनुसुइया ऊइके ने छत्तीसगढ़ की 36 महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के आयोजक अनिल जोत सिंघानी ने बताया की महिलाओं को होम मेकर, सोशल, एक्टिविस्ट, कॉर्पोरेट, एंटरप्रेन्योर, प्रोफेशनल एवं स्पेशल कैटेगरी (सेल्फ डिफेंस ब्यूटी, फैशन),शिक्षा ,स्वस्थ ,आदि क्षेत्रों में सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यपाल सुश्री अनुसुइया ऊइके , विशेष अतिथि ऑयएनएच के संपादक एंड एंकर हिमांशु द्विवेदी, विधायक विकास उपाध्याय, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा की ममता साहू, मैट्स यूनिवसिती के चांसलर गजराज पगारियां ,पार्षद एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी एवं हाटल ‘सायाजी के जी. एम. आशु भटनागर उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में नटराज क्लासिकल डांस इंस्टिट्यूट के बच्चों ने भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुती दी एवं विश्व सिंधि महिला संगम की सभी महिलाओं ने शपथ ली, कार्यक्रम का समापन में सायाजी के डिप्टी मैनेजर आयुष चंदेल ने आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here