महिलाओं के सम्मान में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक ने आयोजित किया कार्यक्रम

रायपुर

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के प्रधान कार्यालय के द्वारा होटल मेरिएट में एक गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शासकीय दू ब महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती डा, किरण गजपाल थी।कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्रीमती गोहिल थी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष आई के गोहिल ने की। मुख्य अतिथि श्रीमती किरण गजपाल ने अपने उदबोध न में कहा की मैं एक महिला महाविद्यालय की प्राचार्य हू ।दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली छात्राओं के उच्च शिक्षा के सपने को जब में साकार होते देखती हू तब मुझे हर दिन महिला दिवस लगता है।छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की महिलाएं जो बहुत अच्छे ढंग से बैंक की प्रगति में अपना बहुमूल्य योगदान दे रही है उन्हे अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण के अध्यक्ष आई के गोहिल सर और सभी सेवायुक्तों को मुझे आमंत्रित करने के लिए सादर धन्यवाद देती हू। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा की हमे बहुत खुशी है कि हमे डा श्रीमती किरण गजपाल जो एक शिक्षाविद है। उन्हे सम्मानित करने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने इस अवसर पर सभी महिलाओं को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई एवम शुभकामनाएं दी।उन्होंने कहा कि आज प्रायः कोई क्षेत्र ऐसा नहीं है जहा महिलाओं की भागीदारी न हो। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की महिला सेवा युक्तों के बैंक के प्रति योगदान की सराहना की और उनसे आहवान किया की बैंकिंग के हर क्षेत्र में कठिन परिश्रम कर अपनी एक अलग पहचान बनाए और अपनी कार्य के प्रति निष्ठा और लगन से बैंक को लगातार प्रगति के पथ पर ले जाए। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की सभी महिला सेवा युक्तो के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा की इस अवसर पर हमने संकल्प लिया की केवल एक दिन ही नही बल्कि साल भर हम एकजुट होकर महिला सशक्तिकरण का कार्य कर महिलाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करेंगे।इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि श्रीमती गोहिल एवम आमंत्रित अतिथि वक्ता श्रीमती नेहा अग्रवाल ने अपने ओजस्वी उधबोध न से कार्यक्रम की सफलता में चार चांद लगा दिए।कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक प्रधान कार्यालय के राजभाषा अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने भी अपना उद बोधन दिया। कार्यक्रम में श्रीमती अपूर्वा ने कविता और श्रीमती सरिता रेड्डी ने क्लासिकल डांस प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि एवम विशिष्ठ अतिथि का जीवनपरिचय श्रीमती रोशनी सोनी द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवम विशिष्ठ अतिथि एवम आमंत्रित सम्मानित महिला अतिथियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बैंक के महाप्रबंधक विजय अग्रवाल एवम श्री ए के निराला एवम् अरविंद मित्तल और सहायक महाप्रबंधक जी एन मूर्ति एवम सतीश कश्यप की गरिमामय उपस्तिथि थी। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती चित्रलेखा साहु द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती कामनी मिश्रा द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here