नई दिल्ली,
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा मैच पांच विकेट से जीतकर तीन मैचों की वनडे सीरीज पर कब्जा कर लिया है।मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में हुए खिताबी मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से करारी शिकस्त देकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। भारत ने इंग्लैंड के 260 रन के लक्ष्य को 47 गेंद बाकी रहते हुए हासिल कर लिया। भारत की तरफ से ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा रन बनाए। वह 113 गेंदों में 125 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने 55 गेंदों में 71 रन की पारी खेली और साथ ही चार विकेट भी झटके। भारत ने इस जीत के साथ ही आठ साल बाद इंग्लैंड में वनडे सीरीज अपने नाम कर लिया है।
इंग्लैंड के 259 रन के जवाब में भारत को पहला झटका 13 रन के स्कोर पर लगा। शिखर धवन सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा 17 रन के निजी स्कोर पर रीज टॉप्ली का शिकार बने, तब भारत का स्कोर 21 रन था। विराट कोहली भी 17 रन बनाकर आउट हुए जबकि सूर्यकुमार यादव 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत ने जमकर बल्ले घुमाए। पांड्या और पंत ने मिलकर 133 रनों की साझेदारी की। पांड्या 55 गेंदों में 71 रन बनाकर आउट हुए। जबकि पंत ने शतकीय पारी खेली और इंग्लैंड की जमीन पर इतिहास रच दिया।
That Winning Feeling! 👏 🏆
Congratulations to #TeamIndia on winning the three-match ODI series. 👍 👍#ENGvIND pic.twitter.com/fKV5MUuEn6
— BCCI (@BCCI) July 17, 2022
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला भले उस तरह नहीं बोल पा रहा जिसके लिए उन्हें हिटमैन की उपाधि मिली, लेकिन उनकी कप्तानी का जलवा बरकरार है। रोहित के फुलटाइम कप्तान बनने के बाद टीम इंडिया ने उनके नेतृत्व में लगातार 7वीं सीरीज जीत ली है। हालांकि, बीच में साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम को हार मिली थी लेकिन उस वक्त रोहित कप्तान नहीं थे और वह चोट के कारण टीम से बाहर थे।
- IND vs NZ T20I सीरीज: भारत 3-0 से जीता
- IND vs WI ODI सीरीज: भारत 3-0 से जीता
- IND vs WI T20I सीरीज: भारत 3-0 से जीता
- IND vs SL Test सीरीज: भारत 2-0 से जीता
- IND vs SL T20I सीरीज: भारत 3-0 से जीता
- IND vs ENG T20I सीरीज: भारत 2-1 से जीता
- IND vs ENG ODI सीरीज: भारत 2-1 से जीता
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 5 विकेट से जीता। मैनचेस्टर में खेले गए इस मुकाबले में हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत का जलवा देखने को मिला। भारत ने टी20 सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की थी और अब विश्व विजेता इंग्लैंड को उसी की सरजमीं पर वनडे सीरीज में भी 2-1 से मात दी। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भी टीम इंडिया का इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा नहीं था। इस मैच से पहले भारत ने अंग्रेजों को यहां सिर्फ चार मुकाबलों में से एक बार ही हराया था।