IND vs ENG: भारत ने को हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम किया, रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने जीती लगातार 7वीं सीरीज

भारत ने 39 साल बाद मैनचेस्टर में इंग्लैंड को वनडे मैच हराया

नई दिल्ली,

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा मैच पांच विकेट से जीतकर तीन मैचों की वनडे सीरीज पर कब्जा कर लिया है।मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में हुए खिताबी मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से करारी शिकस्त देकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। भारत ने इंग्लैंड के 260 रन के लक्ष्य को 47 गेंद बाकी रहते हुए हासिल कर लिया। भारत की तरफ से ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा रन बनाए। वह 113 गेंदों में 125 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने 55 गेंदों में 71 रन की पारी खेली और साथ ही चार विकेट भी झटके। भारत ने इस जीत के साथ ही आठ साल बाद इंग्लैंड में वनडे सीरीज अपने नाम कर लिया है।

इंग्लैंड के 259 रन के जवाब में भारत को पहला झटका 13 रन के स्कोर पर लगा। शिखर धवन सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा 17 रन के निजी स्कोर पर रीज टॉप्ली का शिकार बने, तब भारत का स्कोर 21 रन था। विराट कोहली भी 17 रन बनाकर आउट हुए जबकि सूर्यकुमार यादव 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत ने जमकर बल्ले घुमाए। पांड्या और पंत ने मिलकर 133 रनों की साझेदारी की। पांड्या 55 गेंदों में 71 रन बनाकर आउट हुए। जबकि पंत ने शतकीय पारी खेली और इंग्लैंड की जमीन पर इतिहास रच दिया।

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिटनेस की समस्या के कारण टीम से बाहर हुए और मोहम्मद सिराज को उनकी जगह मौका मिला। इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। भारत के इस फैसले पर सीरीज में पहली बार खेल रहे मोहम्मद सिराज ने मुहर लगाई। सिराज ने अपने पहले और पारी के दूसरे ओवर में इंग्लैंड को दोहरे झटके दिए। उन्होंने सबसे पहले ओवर की तीसरी गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया और फिर आखिरी गेंद पर जो रूट को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराकर चलता किया। सिराज ने दोनों के विकेट के साथ मेडेन ओवर भी डाला।

इंग्लैंड की टीम 12 रन पर दो विकेट गंवाकर मुश्किल में नजर आ रही थी, लेकिन जेसन रॉय ने बेन स्टोक्स के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और तीसरे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की। रॉय तेजी से अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन हार्दिक ने उन्हें 41 के स्कोर पर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। पांड्या ने जल्दी ही बेन स्टोक्स को भी 27 के स्कोर पर चलता किया।

इंग्लैंड के चार विकेट पर 74 रन थे और भारत हावी था, लेकिन कप्तान जोस बटलर ने टीम को संभाला और मोईन अली के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी की। मोईन को हालांकि 35 के स्कोर पर रवींद्र जडेजा ने पंत के हाथों कैच कराकर साझेदारी का अंत किया। लियाम लिविंगस्टोन भी 27 रन बनाकर पांड्या की गेंद पर जडेजा को कैच दे बैठे। इंग्लैंड की तरफ से बटलर ने हालांकि अपना अर्धशतक पूरा किया और एक छोर पर टिके रहे। लेकिन भारत की तरफ से हार्दिक और युजवेंद्र चहल ने लगातार विकेट गिराए और इंग्लैंड को 45.5 ओवर में 259 के स्कोर पर समेट दिया। इंग्लैंड की तरफ से बटलर ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए। जबकि भारत की तरफ से हार्दिक ने चार और चहल ने तीन विकेट झटके।

रोहित शर्मा की लगातार 7 सीरीज जीत

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला भले उस तरह नहीं बोल पा रहा जिसके लिए उन्हें हिटमैन की उपाधि मिली, लेकिन उनकी कप्तानी का जलवा बरकरार है। रोहित के फुलटाइम कप्तान बनने के बाद टीम इंडिया ने उनके नेतृत्व में लगातार 7वीं सीरीज जीत ली है। हालांकि, बीच में साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम को हार मिली थी लेकिन उस वक्त रोहित कप्तान नहीं थे और वह चोट के कारण टीम से बाहर थे।

  1. IND vs NZ T20I सीरीज: भारत 3-0 से जीता
  2. IND vs WI ODI सीरीज: भारत 3-0 से जीता
  3. IND vs WI T20I सीरीज: भारत 3-0 से जीता
  4. IND vs SL Test सीरीज: भारत 2-0 से जीता
  5. IND vs SL T20I सीरीज: भारत 3-0 से जीता
  6. IND vs ENG T20I सीरीज: भारत 2-1 से जीता
  7. IND vs ENG ODI सीरीज: भारत 2-1 से जीता

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 5 विकेट से जीता। मैनचेस्टर में खेले गए इस मुकाबले में हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत का जलवा देखने को मिला। भारत ने टी20 सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की थी और अब विश्व विजेता इंग्लैंड को उसी की सरजमीं पर वनडे सीरीज में भी 2-1 से मात दी। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भी टीम इंडिया का इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा नहीं था। इस मैच से पहले भारत ने अंग्रेजों को यहां सिर्फ चार मुकाबलों में से एक बार ही हराया था।

रोहित ने खत्म किया 39 साल का सूखा

रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में लगातार 7वीं सीरीज तो जीती ही साथ ही मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भी भारत के लिए 39 साल का सूखा खत्म किया। जी हां, इस मैदान पर भारत इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच आखिरी बार 1983 में द ग्रेट कपिल देव की कप्तानी में जीता था। उसके बाद से भारत ने यहां तीन वनडे खेले और तीनों में उसे हार मिली। लेकिन अब यह सूखा खत्म हो गया है और इंग्लैंड को इस मैदान पर मात देने वाले रोहित शर्मा दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here