पत्रकारों को श्रेणी 5 के सरकारी आवास आवंटन का लगा चस्का !

अजय वर्मा / लखनऊ,

उत्तर प्रदेश राज्य संपत्ति विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार लिखने, दिखने वाले कारगर श्रमजीवी 43 पत्रकारों के सरकारी आवास का वर्ष 2022 में नवीनीकरण नहीं किया गया है और सम्भवतः इन पत्रकारों को आवंटित सरकारी आवास अतिशीघ्र खाली करने पड़ सकते है। योगी सरकार कहने को तो पत्रकार हितों की कई योजनाओं पर काम कर रही है परंतु कोई भी योजना आज तक कारगर इसलिए नहीं हो पाई कि पत्रकारों के अपने ही कई गुट हैं और हर गुट सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए काम करता है। मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत राज्य एवं जिला स्तर पर मान्यता प्राप्त पत्रकारों और उनके परिवारों के सदस्यों को चिकित्सा सुविधा लाभ मिलने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी, लेकिन वह योजना भी आगे नही बढ़ सकी और गुटबाजी की भेंट चढ़ गई जिसका नतीजा ये है कि आज तक किसी भी पत्रकार को आयुष्मान कार्ड नहीं मिल सका है ।

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पत्रकारों की आवास से संबंधित बड़ी समस्या के समाधान हेतु योगी सरकार द्वारा निशुल्क जमीन भी चिन्हित की गई थी, लेकिन गुटबाज़ी के चलते पत्रकारों की आवास की समस्या का कोई समाधान नहीं निकला। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अगस्त 2016 में विधानसभा में राज्य संपत्ति विभाग के नियंत्रण वाले भवनों का पत्रकारों, राज्य कर्मचारियों, अधिकारियों, कर्मचारी संघ, राजनीतिक दलों समेत अन्य लोगों को भवन आवंटित किए जाने का प्रावधान रखा गया था, परंतु पत्रकारों के एक बड़े समूह जिनके द्वारा पिछली सरकारों में रियायती दरों पर भूखंड प्राप्त कर बड़े-बड़े आलीशान महल बनाकर महंगे किराए पर उठा रखा है वहीं सरकारी मकानों पर अपना मालिकाना हक समझकर पीढ़ी दर पीढ़ी उस पर काबिज दिखते हैं।

अपने जुगाड़ तंत्र के चलते साल दर साल सरकारी मकानों को खाली करने का उनका कोई इरादा भी नहीं दिखता हैं। अनाधिकृत रुप से पत्रकारों के नेताओं द्वारा सरकारी मकानों पर काबिज़ होने के कारण जिन पत्रकारों को वास्तविकता में सरकारी आवास की अत्यंत आवश्यकता है उन पत्रकारों को सरकारी आवास आवंटित नहीं हो पा रहे हैं, अनेक ऐसे पत्रकार है जिनको लखनऊ शहर में आवास न होने के कारण विकट समस्याएं हैं उनके द्वारा सरकारी आवास के लिए आवेदन किया जाता रहा है परंतु कुछ नामचीन पत्रकार जिनके द्वारा सरकारी आवास खाली नहीं किए जा रहे हैं उन्होंने अधिकारियों के साथ मिलकर 222 पत्रकारों के आवेदन आनन फानन में रद्द करा दिए।

सरकारी आवास के मोह में अनेक वरिष्ठ पत्रकार द्वारा राज्य संपत्ति विभाग को इस आशय का फर्जी शपथ पत्र भी दिया है कि उनके एवं उनके परिवार में लखनऊ शहर में किसी भी तरह का कोई आवास नहीं है जबकि इसके विपरीत अनेक ऐसे पत्रकार हैं जिनको लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा रियायती दरों पर गोमती नगर क्षेत्र में बहुमूल्य भूखंड आवंटित किए गए थे, जिस पर बड़े-बड़े बंगले बना कर लाखों रुपया मासिक किराया वसूल किया जा रहा है, परंतु अपने ही साथी पत्रकारों के हित में झूठे शपथपत्र देकर खुद को कानून की नजर में अपराधी बनाने से भी ये चौथा स्तंभ नही डगमगाता। न कानून के प्रावधानों का डर दिखता है और ना ही अपने साथी पत्रकारों की जरूरतों का ख्याल रहता है, ऐसे पत्रकार नेता अपनी जुगाड़ के चलते अपने आवास का नवीनीकरण तो करा लेते हैं लेकिन ऐसे अनेक ज़रूरतमंद कलम के धनी पत्रकार जो खबरों की दुनिया में मुख्यधारा से जुड़े हैं वो सरकारी आवास आवंटन हेतु केवल अर्जी लगाते रह जाते हैं वहीं ऐसे पत्रकार जो जोड़ तोड़ की गणित और पत्रकार संगठनो की राजनीति से कोसों दूर है उनके आवास का नवीनीकरण उत्तर प्रदेश सरकार के नौकरशाह नही कर रहे है।

पत्रकारिता जगत में राष्ट्रीय पत्रकारों के संगठन के नेता एवं कलम के धनी पत्रकार सिद्धार्थ कलहंस को कौन नहीं जानता है लेकिन उनके मकान का नवीनीकरण न करके सरकार द्वारा कहीं ना कहीं धीर गंभीर पत्रकारों को डराने धमकाने का भी प्रयास किया जा रहा है, न्यूज़ 18 के तेजतर्रार मनमोहन राय और अनामिका सिंह जिनकी खबरों की लोकप्रियता देश भर में प्रसिद्ध हैं उनके सरकारी आवास का नवीनीकरण न करके आखिर कौन से ऐसे कर्मठ पत्रकार हैं जिनका नवीनीकरण कर दिया गया, मधुसूदन त्रिपाठी, उमाशंकर त्रिपाठी, विनय राय, देवकी नंदन मिश्रा, प्रेम कांत तिवारी, अवनीश विद्यार्थी, के विक्रम राव ,पंकज झा, प्रमोद गोस्वामी, विजय शर्मा, उपेंद्र शुक्ला, आरडी शुक्ला, शुभ आशीष मिश्रा, कामना हजेला, नरेंद्र श्रीवास्तव, आशीष कुमार सिंह, अजीत प्रताप सिंह, राजेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, किशन सेठ, शक्तिधर यादव, मनोज भद्रा, अशोक मिश्रा, सीपी राय, हिमांशु जोशी, जैसे वरिष्ठ पत्रकारों के सरकारी आवास का नवीनीकरण वर्ष 2022 में नहीं हुआ है। अब्दुल, आसिफ, हिसमुल, अफरोज नाम के पत्रकारों का भी नवीनीकरण न करके राज्य सम्पति विभाग ने 80 प्रतिशत जैसी सोच और बवाल को भी लगाम लगाया है लेकिन ये सोच उत्तर प्रदेश की पत्रकारिता के लिए एक आईना भी है, आखिर किनका नवीनीकरण हुआ और कितने पत्रकारो को सरकारी आवास आवंटित हैं, ऐसे कौन से कारण है कि।माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय दिनांक 01.08.2016 के क्रम में राज्य संपत्ति विभाग द्वारा 282 पत्रकारो को आवास रिक्त करने हेतु नोटिस भी जारी की गयी लेकिन सराकरी आवास पर काबिज़ पत्रकारों ने आवास खाली नही किए जबकि सरकारी आवास आवंटित मामले की सुनवाई करते हुये माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा स्पष्ट रुप से निर्देशित किया है कि सरकारी आावास किसी परोपकार, उदारता के रुप में नही दिये जाने चाहिये, सराकरी आवास अधिकार नही है और जिनके सर पर छत नही है उनको प्राथमिकता से सरकारी आवास आवंटित किये जाने चाहिये।
लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के कर्मठ पत्रकारों को आवंटित सरकारी आवास की सच्चाई से रूबरू कराता आईना – भाग – 1 !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here