टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका…तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टूर्नामेंट से बाहर

नई दिल्ली

भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप से पहले बड़ा झटका लगा है। अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वह पीठ की समस्या के कारण वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसकी घोषणा कर दी है। जल्द ही दूसरे खिलाड़ी यानी बुमराह के रिप्लेसमेंट का एलान किया जाएगा।

बीसीसीआई ने जारी की प्रेस रिलीज

बीसीसीआई ने अपने प्रेस रिलीज में लिखा- बोर्ड की मेडिकल टीम ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप टीम से बाहर कर दिया है। यह फैसला विस्तृत मूल्यांकन और विशेषज्ञों के परामर्श के बाद ही लिया गया। बुमराह को शुरू में पीठ की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही मास्टरकार्ड तीन मैचों की टी20 सीरीज से भी बाहर कर दिया गया था। बीसीसीआई जल्द ही जसप्रीत बुमराह की जगह किसी नए दूसरे खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल करेगा।