US air Strike : साना में अमेरिकी हवाई हमले में एक व्यक्ति की मौत, 15 घायल

0
78
US air strike in Sanaa now
US air strike in Sanaa now

सना, 24 मार्च । US air strike in Sanaa Now : यमन की राजधानी साना में एक आवासीय इमारत को निशाना बनाकर किए गए अमेरिकी हवाई हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए।

सना के पश्चिमी उपनगर असर में हुए हमले

US air strike in Sanaa Now : हूती द्वारा संचालित अल-मसीरा टीवी ने रविवार को हूती नियंत्रित स्वास्थ्य अधिकारियों के एक सूत्र के हवाले से बताया कि शुरुआती आंकड़ों से पता चला है कि साना के पश्चिमी उपनगर असर में हुए हमले में घायल हुए लोगों में तीन बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं।

स्थानीय निवासियों ने हमले को बहुत हिंसक बताया

US air strike in Sanaa Now : समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय निवासियों ने हमले को बहुत हिंसक बताया। उनका कहना है कि बचाव दल अभी भी मलबे के नीचे संभावित जिंदा लोगों की तलाश कर रहे हैं। अमेरिकी सेना ने अभी तक कोई टिप्पणी जारी नहीं की है।

US air strike in Sanaa Now :लाल सागर में तैनात अमेरिकी सेना

कुछ घंटे पहले, टीवी चैनल ने बताया कि लाल सागर में तैनात अमेरिकी सेना ने यमन के उत्तरी प्रांत सादा पर ताजा हवाई हमले किए, जिसमें प्रांत के नाम वाले मध्य शहर के आसपास के क्षेत्रों को निशाना बनाया गया, जो हूतियों का गढ़ है। हालांकि, इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई।

US air strike in Sanaa Now : कुछ घंटे पहले हूतियों ने दावा

हवाई हमले उस समय हुए जब कुछ घंटे पहले हूतियों ने दावा किया था कि उन्होंने उत्तरी लाल सागर में यूएसएस हैरी एस. ट्रूमैन विमानवाहक पोत और मध्य इजरायल में बेन गुरियन हवाई अड्डे पर नए हमले किए थे।

US air strike in Sanaa Now : अमेरिकी सेना ने हूती के कब्जे वाले इलाकों पर हवाई हमले

अल-मसीरा टीवी के अनुसार, इससे पहले दिन में अमेरिकी सेना ने हूती के कब्जे वाले इलाकों पर हवाई हमलों की एक श्रृंखला शुरू की, जिसमें लाल सागर के बंदरगाह शहर होदेदाह का हवाई अड्डा भी शामिल था। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

US air strike in Sanaa Now : हूती समूह ने इजरायली ठिकानों और अमेरिकी आक्रमण का जवाब देने की कसम खाई

यह गोलीबारी अमेरिका द्वारा मार्च के मध्य में हूती-नियंत्रित क्षेत्रों पर शुरू किए गए हवाई हमलों के बीच हुई। हूती समूह ने गाजा में फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाते हुए इजरायली ठिकानों पर हमले जारी रखने और अमेरिकी आक्रमण का जवाब देने की कसम खाई है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सशक्त सैन्य कार्रवाई का आदेश दिया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमलों को उचित ठहराते हुए दावा किया कि हूतियों ने अमेरिकी जहाजों पर हमला किया था और लाल सागर में अंतरराष्ट्रीय शिपिंग और व्यापार को बाधित किया था। राष्ट्रपति ने एक निर्णायक और सशक्त सैन्य कार्रवाई का आदेश दिया, साथ ही कहा कि अमेरिका नौवहन की स्वतंत्रता पर आगे के हमलों को रोकने के लिए जबरदस्त और घातक बल का प्रयोग


Read More: IPL 2025 CSK vs MI: चेन्नई ने मुंबई को 4 विकेट से हराया, रचिन-गायकवाड़ ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी


(यह खबर ‘आईएएनएस न्यूज एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है.  )

 

#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार