Samsung’s : सैमसंग इंडिया ने त्योहारी महीनों में 14,400 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड राजस्व अर्जित किया

मुंबई

सैमसंग इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि उसके मोबाइल बिजनेस डिवीजन ने भारत में सितंबर और अक्टूबर के त्योहारी महीनों के दौरान 14,400 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड राजस्व अर्जित किया, जिससे यह दक्षिण कोरियाई दिग्गज के लिए दिवाली की सबसे अच्छी बिक्री बन गई।

सैमसंग इंडिया में मोबाइल बिजनेस के सीनियर डायरेक्टर और हेड ऑफ प्रोडक्ट मार्केटिंग, आदित्य बब्बर ने आईएएनएस को बताया कि सैमसंग इंडिया के मोबाइल डिवीजन ने गैलेक्सी एस 22 सीरीज और हाल ही में लॉन्च किए गए फोल्डेबल जैसे प्रीमियम स्मार्टफोन की मजबूत उपभोक्ता मांग पर रिकॉर्ड बिक्री की है।

बब्बर ने बताया, “प्रीमियम स्मार्टफोन और सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन (30,000 रुपये और उससे अधिक) की मजबूत मांग के चलते त्योहारी महीनों के दौरान बिक्री दो अंकों में बढ़ी है।”

गैलेक्सी S22 सीरीज़ और चौथी पीढ़ी के फोल्डेबल – गैलेक्सी Z फोल्ड4 और Z Flip4 – दोनों की ग्राहकों से भारी मांग देखी गई है।

सैमसंग ने कहा कि वह लगातार 10वें साल से बिक्री के मामले में व्यापक स्मार्टफोन बाजार का नेतृत्व कर रहा है।

बब्बर ने कहा, “हमने इस साल अपने स्मार्टफोन नेतृत्व को मजबूत किया है। प्रीमियम स्मार्टफोन के साथ, 5जी स्मार्टफोन की भारत में उपभोक्ताओं की भारी मांग है।”

काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार, सैमसंग ने भारत में 5जी स्मार्टफोन सेगमेंट में तीसरी तिमाही में लगातार चौथी तिमाही में सबसे आगे है। सैमसंग प्रीमियम सेगमेंट में सबसे तेजी से बढ़ने वाला ब्रांड भी था।

सैमसंग ने भारत में तीसरी तिमाही में दूसरा स्थान हासिल किया और वार्षिक वृद्धि दर्ज करने वाले शीर्ष पांच में से एकमात्र स्मार्टफोन ब्रांड था। कंपनी ने देश में 18 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ हैंडसेट (फीचर फोन+स्मार्टफोन) बाजार का नेतृत्व भी किया।

बब्बर ने कहा कि सैमसंग के पास भारत में सबसे बड़ा 5G पोर्टफोलियो है, जिसमें अभी देश में 20 से अधिक 5G स्मार्टफोन और टैबलेट बिक रहे हैं।

बब्बर ने सैमसंग इंडिया की सफलता का एक और बड़ा कारण 5जी स्मार्टफोन की वृद्धि का हवाला देते हुए आईएएनएस से कहा, “हाल ही में समाप्त हुए त्योहारी सीजन में उपभोक्ताओं ने 5जी स्मार्टफोन और प्रीमियम स्मार्टफोन दोनों में बड़े पैमाने पर अपग्रेड किया है।”

बब्बर ने कहा कि प्लेटफॉर्म और सेवाओं के मामले में कंपनी के इनोवेशन से उपभोक्ताओं को काफी मदद मिली है।

उन्होंने बताया कि सैमसंग फाइनेंस+, नए ग्राहकों को क्रेडिट देने के लिए कंपनी का ऋण देने वाला प्लेटफॉर्म है, जिसमें त्योहारी सीजन के दौरान 10 लाख से अधिक लेनदेन हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here