Ram Setu : एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘राम सेतु’ (Ram Setu)’ को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने एफआईआ दर्ज कराने की धमकी दी

    मुंबई 

    बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘राम सेतु (Ram Setu)’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और यह इसी साल अक्टूबर में सिनेमाघरों में रिलीज भी हो जाएगी। अभिषेक शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘राम सेतु (Ram Setu Film)’में अक्षय कुमार के साथ एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nusrat Bharucha) और जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) भी मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी। हालांकि रिलीज से पहले ही अक्षय कुमार की फिल्म पर संकट के काले बादल गहराते नजर आ रहे हैं। दरअसल हाल ही में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने फिल्म ‘राम सेतु’ पर गलत तथ्य दिखाने का आरोप लगाया है।

    सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy Twitter) ने अपने ट्विटर हैंडल से दो ट्वीट किए हैं, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के खिलाफ एफआईआ दर्ज कराने की धमकी दी है। सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने ट्वीट में लिखा, “मेरे एसोसिएट एडवोकेट सत्य सभरवाल द्वारा केस दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। मैं एक्टर अक्षय कुमार और कर्मा मीडिया के खिलाफ फिल्म ‘राम सेतु’ में गलत तथ्य पेश करने और राम सेतु की छवि को नुकसान पहंचाने के लिए केस दर्ज कर रहा हूं।”

    बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने एक और ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “अगर एक्टर अक्षय कुमार विदेशी नागरिक हैं तो हमें उन्हें गिरफ्तार करने और उनके गोद लिए गए देश से बेदखल करने के लिए कह सकते हैं।” बता दें कि सुब्रमण्यम स्वामी का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हालांकि नेता के इस ट्वीट पर अभी तक अक्षय कुमार का कोई रिएक्शन नहीं आया है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here