President Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव वोटों की गिनती शुरू, जीत के लिए 5,49, 442 वोटों की जरूरत

नई दिल्ली,

राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतगणना का काम शुरू हो चुका है। वोटों की गिनती संसद भवन में आज सुबह 11 बजे से शुरू हो गई है। मतगणना के बाद यह तय होगा कि देश का अगला राष्ट्रपति कौन बनेगा। बीजेपी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने द्रौपदी मुर्मू ( Draupadi Murmu ) को उम्मीदवार बनाया है, जबकि विपक्ष ने यशवंत सिन्हा (Y ashwant sinha) को मैदान में उतारा है।  मतदान के बाद राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से मतपेटियां मंगलवार को ही संसद भवन के परिसर में बने स्ट्रांगरूम में पहुंच गई थीं।

राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की गिनती का काम संसद भवन में शुरू हो चुका है।संसद भवन के रूम नंबर 63 में वोटों की गिनती हो रही है। सबसे पहले सांसदों के वोट गिने जाएंगे। उसके बाद राज्यों के वोटों की गिनती शुरू होगी।
संसद भवन में कड़ी निगरानी में वोटों की गिनती की तैयारियां की गई है 

जीत के लिए 5,49, 442 वोटों की जरूरत

आज सुबह 11 बजे से संसद भवन में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। इलेक्टोरल कॉलेज के वोटों का कुल वेटेज 10,98,882 है। जीत के लिए उम्मीदवार को 5,49, 442 वोट हासिल करने होंगे। जो उम्मीदवार पहले यह आंकड़ा हासिल कर लेगा वह राष्ट्रपति चुन लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here