नई डिल्ली: Parliament Session: शीतकालीन सत्र के दौरान संसद में शुक्रवार को बड़ी हलचल देखने को मिली। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन को जानकारी दी कि कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट संख्या 222 से नोटों की गड्डियां मिलीं। इस घटना के बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ।
Parliament Session: कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सफाई
कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा, “यह पहली बार सुना है कि मेरी सीट से नोटों की गड्डियां मिली हैं। मैं जब भी राज्यसभा जाता हूं, तो एक 500 रुपये का नोट साथ ले जाता हूं। 12:57 बजे संसद पहुंचा और 1 बजे सदन शुरू हुआ। 1:30 बजे तक कैंटीन में था, इसके बाद संसद से चला गया।”
#WATCH | Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankhar says, "I here by inform the members that during the routine anti-sabotage check of the chamber after the adjournment of the House yesterday. Apparently, a wad of currency notes was recovered by the security officials from seat number… pic.twitter.com/42GMz5CbL7
— ANI (@ANI) December 6, 2024
बीजेपी ने उठाए गंभीर सवाल
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसे बेहद गंभीर मामला बताया। पीयूष गोयल ने पूछा, “ये पैसे सदन में किस लिए लाए गए थे?” वहीं, जेपी नड्डा ने इसे सदन की गरिमा पर हमला करार दिया।
Parliament Session: जांच के आदेश
राज्यसभा के सभापति ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। सुरक्षा अधिकारियों द्वारा यह गड्डियां सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद नियमित जांच के दौरान बरामद हुईं।
Parliament Session: किसानों के मुद्दे पर संसद में विरोध प्रदर्शन
शीतकालीन सत्र के दौरान किसानों के मुद्दे पर भी संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। कांग्रेस और विपक्षी सांसदों ने चेहरे पर काला मास्क पहनकर सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया।
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, “दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के बलिदान के बाद सरकार और किसानों के बीच समझौता हुआ था। न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी नहीं देना सरकार की वादाखिलाफी है।”
आरजेडी सांसद मनोज झा ने किसानों को “अन्नदाता” बताते हुए सरकार से उनके आंदोलन को सम्मानपूर्वक सुनने की अपील की।
दिल्ली में कानून-व्यवस्था पर बहस
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने दिल्ली में बढ़ते अपराधों और सांसदों को मिल रही धमकियों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने इस पर चर्चा के लिए कार्य स्थगन का नोटिस दिया।
Parliament Session: विपक्ष का सरकार पर हमला जारी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा समेत विपक्षी नेताओं ने संविधान की प्रति लेकर प्रदर्शन किया। विपक्ष ने सरकार पर वादाखिलाफी और किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया।
संसद का यह शीतकालीन सत्र हंगामेदार बना हुआ है। नोटों की गड्डियां मिलने का मामला, किसानों के मुद्दे और कानून-व्यवस्था जैसे विषयों पर विपक्ष और सरकार के बीच तीखी बहस जारी है। अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि इन मुद्दों का समाधान कैसे निकलता है।