PM Narendra Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार ली प्रधानमंत्री पद की शपथ, पीएम मोदी के संग शिवराज सिंह चौहान एवं इन सांसदों ने ली शपथ

Oath Ceremony PM 1

नई दिल्ली l Oath Ceremony l  नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बन चुके हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तीसरे कार्यकाल के लिए पीएम पद की शपथ ले ली है। उन्होंने शपथ ग्रहण के दौरान कहा कि में भारत के संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा रखूंगा।  पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश-विदेश से मेहमान नई दिल्ली पहुंचे हैं।

यह भी देखें: Desh kee Mizaaj: मोदी सरकार की हैट्रिक, EXIT POLLS में एनडीए 400 के पास, तीसरी बार पीएम बनने वाले देश के दूसरे नेता नरेंद्र मोदी

उनके बाद एनडीए एवं गठबंधन दल के अलग-अलग सांसदों ने भी शपथ ली है। प्रधानमंत्री मोदी और उनकी कैबिनेट में शामिल होने वाले भावी मंत्रियों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पद और गोपनीयता की शपथ दिला रही हैं। प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शरीक होने कई देशों के शासनाध्यक्ष भी भारत आए हैं।

PM Narendra Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते हुए क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तीसरे कार्यकाल के लिए पीएम पद की शपथ ले ली है। उन्होंने शपथ ग्रहण के दौरान कहा, “मैं नरेंद्र दामोदर दास मोदी ईशवर की शपथ लेता हूं कि विधि द्वारा स्थापित भारत के  संविधान के प्रति सच्ची श्रृद्धा और निष्ठा रखूंगा। मैं भारत की प्रभुता और अखंडता अक्षुण्ण रखूंगा।

मैं संघ के प्रधानमंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक एंव शुद्ध अंत:करण से निर्वहन करुंगा। तथा मैं भय या पक्षपात, अनुराग या द्वेष के बिना सभी प्रकार के लोगों के प्रति संविधान और विधि के अनुसार न्याय करूंगा।

Oath Ceremony PM 1

“मैं नरेंद्र दामोदर दास मोदी ईश्वर की शपथ लेता हूं कि जो विषय संघ के प्रधानमंत्री के रूप में मेरे विचार के लिए लाया जाएगा अथवा मुझे ज्ञात होगा, उसे किसी भी व्यक्ति या व्यक्तियों को तब के सिवाय जबकि प्रधानमंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों के संवहन निर्वहन के लिए ऐसा करना अपेक्षित हो। मैं प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संसूचित या प्रकट नहीं करूंगा।”

यह भी देखें: विश्व पर्यावरण दिवस, करें प्रकृति की रक्षा

पीएम मोदी के बाद अमित शाह, राजनाथ सिंह,  नितिन गडकरी और जेपी नड्डा ने भी शपथ ले ली। जेपी नड्डा के बाद शिवराज सिंह चौहान और फिर निर्मला सीतारमण को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शपथ दिलाई।

पीएम मोदी ने लगातार बार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की है। पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार शामिल हुए।

Oath Ceremony: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संग इन लोगों ने ली सपथ
नेता राज्य कहां से जीते हैं ?
नरेंद्र मोदी यूपी वाराणसी
राजनाथ सिंह यूपी लखनऊ
अमित शाह गुजरात गांधीनगर
नितिन गडकरी महाराष्ट्र नागपुर
जेपी नड्डा राज्यसभा सांसद
शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश विदिशा
निर्मला सीतारमण राज्यसभा सांसद
एस जयशंकर राज्यसभा सांसद
मनोहर लाल खट्टर हरियाणा करनाल
एचडी कुमारस्वामी कर्नाटक मांड्या
पीयूष गोयल महाराष्ट्र मुंबई उत्तर
धर्मेंद्र प्रधान ओडिशा संबलपुर
जीतनराम मांझी बिहार गया
राजीव रंजन (ललन सिंह) बिहार मुंगेर
सर्बानंद सोनोवाल असम डिब्रूगढ़
वीरेंद्र खटीक एमपी टीकमगढ़
राममोहन नायडू आंध्रप्रदेश श्रीकाकुलम
प्रहलाद जोशी कर्नाटक धारवाड़
जुएल उरांव ओडिशा सुंदरगढ़
गिरिराज सिंह बिहार बेगूसराय
अश्विनी वैष्णव
ज्योतिरादित्य सिंधिया एमपी गुना
भूपेंद्र यादव राजस्थान अलवर
गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान जोधपुर
अन्नपूर्णा देवी यादव झारखंड कोडरमा

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here