NFAI को मिले फिल्म पाकीज़ा के दुर्लभ फुटेज, लोकप्रिय गाने इन्हीं लोगों ने… के दृश्य शामिल

मुंबई
भारतीय राष्ट्रीय फिल्म अभिलेखागार (एनएफएआई) ने कहा कि उसने मीना कुमारी अभिनीत फिल्म ‘पाकीज़ा’ की दुलर्भ फुटेज हासिल की है, जिनमें फिल्म के लोकप्रिय गाने ‘इन्हीं लोगों ने’ के दृश्य भी शामिल हैं।

एनएफएआई ने कहा कि, "उन्होंने कमाल अमरोही की 16 एमएम फिल्म के निर्माण में 18 मिनट की दुलर्भ फुटेज को शामिल किया है। फुटेज में ‘पाकीज़ा’ के 15 साल के लंबे सफर के दृश्य शामिल हैं जिनमें इसकी अवधारणा से लेकर रिलीज तक के दृश्य हैं।'

एनएफएआई ने एक बयान में कहा, 'यह एनएफएआई के संग्रह में बहुत दुलर्भ संकलन है। शुरुआती निरीक्षण से पता चलता है कि फिल्म पर भारी स्क्रैच पड़े हैं और रंग भी धुंधला गए हैं। हम सामग्री को बचाने के लिए अपनी बेहतरीन कोशिश कर रहे हैं ताकि यह दर्शकों तक पहुंच सके।'

साल 1972 में रिलीज इस फिल्म में मीना कुमारी के अलावा अशोक कुमार, राज कुमार, नादिरा, वीना और डीके सप्रू प्रमुख कलाकारों में शामिल थे। फिल्म की शूटिंग 1956 में शुरू हुई। बताया जाता है कि शूटिंग शुरू होने से लेकर रिलीज होने तक इसे 16 साल लगे। बता दें कि इस फिल्म के मुंबई के मराठा मंदिर हुए प्रीमियर के विजुअल भी प्राप्त किए गए हैं। 'पाकीजा' की रिलीज के कुछ हफ्तों बाद मीना कुमारी का 31 मार्च, 1972 में निधन हो गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here