Upcoming IPO: Next Week खुलेंगे 2387 करोड़ रुपये के तीन IPO,जानिए डिटेल

नई दिल्ली,

एलआईसी के आईपीओ में बोली लगाने वाले अगले हफ्ते होने वाली इसकी लिस्टिंग पर नजर लगाए हुए हैं। इस बीच अगले हफ्ते 3 और आईपीओ बाजार में खुलने वाले हैं। Paradeep Phosphates,Ethos और eMudhra के आईपीओ को सोमवार से शुरु होने वाले हफ्ते में बाजार में लॉन्च होंगे। बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक Paradeep Phosphates का आईपीओ 17 मई को खुलेगा। वहीं Ethos और EMudhra का आईपीओ 18 मई और 20 मई को खुलेगा। इन तीनों आईपीओ के जरिए कुल 2387 करोड़ रुपये जुटाए जाने की योजना है। इनमें से Paradeep Phosphates की आईपीओ साइज 1501 करोड़ रुपये की है। वहीं Ethos के आईपीओ की साइज 472 करोड़ रुपये की है जबकि eMudhra अपने आईपीओ के जरिए 412 करोड़ रुपये जुटाएगी।

इन तीनों आईपीओ के डिटेल पर एक नजर डालते हैं 

Paradeep Phosphates IPO: 1501 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 17 मई 2022 को खुलकर 19 मई 2022 को बंद होगा। Paradeep Phosphates एक गैर-यूरिया फर्टिलाइजर बनाने वाली कंपनी है। इस आईपीओ की प्राइस बैंड 39-42 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। आईपीओ की लॉट साइज 350 शेयरों की है। यह आईपीओ एनएसई और बीएसई दोनों पर लिस्ट होगा। इस आईपीओ के तहत 24 मई 2022 को शेयर अलॉटमेंट का ऐलान हो सकता है और आईपीओ की लिस्टिंग 27 मई को हो सकती है।Technical View: निफ्टी ने शुक्रवार को बनाया बेयरिश कैंडल, एक्सपर्ट्स ने कहा अब 15,735 का लेवल अहम होगा

Ethos IPO:यह आईपीओ 18 मई को खुलकर 20 मई 2022 को बंद होगा। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 472 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसकी प्राइस बैंड 836 -878 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। आईपीओ की लॉट साइज 17 शेयरों की है। यह आईपीओ एनएसई और बीएसई दोनों पर लिस्ट होगा। इस आईपीओ के तहत 25 मई 2022 को शेयर अलॉटमेंट का ऐलान हो सकता है और आईपीओ की लिस्टिंग 30 मई को हो सकती है। कंपनी भारत में ब्रांडेड घड़ियों की बिक्री करने वाली सबसे बड़ी रिटेलर है।

eMudhra IPO: यह आईपीओ 20 मई को खुलकर 24 मई 2022 को बंद होगा। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 412 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसकी प्राइस बैंड 243-256 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। आईपीओ की लॉट साइज 58 शेयरों की है । यह आईपीओ एनएसई और बीएसई दोनों पर लिस्ट होगा। इस आईपीओ के तहत 27 मई 2022 को शेयर अलॉटमेंट का ऐलान हो सकता है और आईपीओ की लिस्टिंग 1 जून 2022 को हो सकती है।

इसके अलावा अगले हफ्ते Prudent Corporate, Venus Pipes और Delhivery के आईपीओ के तहत होने वाले शेयर अलॉटमेंट का भी एलान हो सकता है। ऐसे में अगले हफ्ते भी प्राइमरी मार्केट में भारी गहमागहमी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here