IPL 2022 SRHvsKKR: केकेआर ने एसआरएच को 54 रन से हराया, कोलकाता प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार

मुंबई,

61वां मुकाबला खेला जा रहा है। पुणे के एमसीए स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 178 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 177 रन बनाए। केकेआर की तरफ से आंद्रे रसेल ने सबसे अधिक रन बनाए। वह 28 गेंदों में 49 रन बनाकर नाबाद रहे।

कोलकाता की ओर से दिए गए विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की आज के मैच में भी शुरुआत कुछ खास नहीं रही। कप्तान केन विलियमसन का खराब फॉर्म अभी भी जारी है। जब टीम का स्कोर केवल 30 ही रन था, तभी कप्तान केन विलियमसन नौ रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद स्कोर 50 के आगे तो गया, लेकिन 54 के स्कोर तक पहुंचते पहुंचते राहुल त्रिपाठी भी पवेलियन लौट गए, वे भी नौ ही रन का योगदान दे पाए। लेकिन टीम को बड़ा झटका तब लगा जब सलामी बल्लेबाज और अच्छे टच में नजर आ रहे अभिषेक शर्मा आउट हो गए। अभिषेक शर्मा ने 28 गेंद पर 43 रन की पारी खेली। तब टीम का स्कोर 72 रन ही था। अभी टीम के खाते में चार रन ही और जुड़े थे कि निकोलस पूरन भी चलते बने। पूरन ने दो ही रन बना पाए।  एडन मारक्रम ने जरूर टीम को इस संकट से निकालने की कोशिश की और कुछ अच्छे स्ट्रोक खेले। लेकिन इससे पहले कि टीम का स्कोर 100 रन तक पहुंचता ​मारक्रम भी पवेलियन लौट गए, उन्हें उमेश यादव ने अपना शिकार बनाया। उन्होंने 25 गेंद पर 32 रन की पारी खेली। 100 रन तक पहुंचने पहुंचते हैदराबाद की आधी टीम पवेलियन की ओर रुख कर गई थी। इसके बाद टीम के जीतने की संभावना की भी कम हो गई थी। इसके बाद भी लगातार विकेट गिरते रहे और हैदराबाद को आखिर हार का सामना l

अभिषेक अर्धशतक से चूके

अभिषेक शर्मा शानदार बल्लेबाजी करने के बाद पवेलियन लौट गए। वह अपने अर्धशतक से चूक गए और 28 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हुए। अभिषेक को वरुण चक्रवर्ती ने अपने दूसरे ओवर की पांचवीं गेदं पर बिलिंग्स के हाथों कैच कराया।

विलियमसन धीमी पारी खेलकर आउट
सनराइजर्स के कप्तान केन विलियमसन एक बार फिर से फेल रहे। वह एक धीमी पारी खेलकर आंद्रे रसेल की गेंद पर आउट हुए। रसेल ने उन्हें अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर बोल्ड किया। विलियमसन ने आउट होने से पहले 17 गेंदों में नौ रन बनाए।
कोलकाता ने हैदराबाद को दिया 178 रन का लक्ष्य
कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 178 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 177 रन बनाए। केकेआर की तरफ से आंद्रे रसेल ने सबसे अधिक रन बनाए। वह 28 गेंदों में 49 रन बनाकर नाबाद रहे। जबकि हैदराबाद की तरफ से उमरान मलिक ने तीन विकेट झटके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here