Asia Cup Final।। फाइनल में भारत और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने हैं। खिताबी मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। भारत ने सात और श्रीलंका ने छह बार इस खिताब को जीता है। आज मुकाबले में श्रीलंका के बल्लेबाज़ काफ़ी परिशानियों का सामना करते हुए दिखें। उनके परेशानी के मुख्य कारण रहें भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज । सिराज ने आज की पारी में 7 ओवरों में 21 रन देकर 6 विकेट झटकें । साथ ही हार्दिक पंड्या ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लिया । एवं इसके संग श्रीलंका की पारी 15.2 ओवरों में 50 रनों में सिमटी । भारत को जीत के लिए 51 रन बनाने होंगे ।
फाइनल मुकाबले में अब तक का यह सबसे कम स्कोर
भारत के खिलाफ वनडे में श्रीलंका का न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले श्रीलंका को भारत ने इसी साल जनवरी में 22 ओवर में 73 रन पर समेट दिया था। इतना ही नहीं यह भारत के खिलाफ वनडे में किसी भी टीम द्वारा न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले बांग्लादेश ने 2014 में भारत के खिलाफ मीरपुर में 58 रन बनाए थे। 50 रन का स्कोर किसी भी वनडे फाइनल में न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2000 में शारजाह में 54 रन पर सिमट गई थी। अब श्रीलंका ने इससे भी न्यूनतम स्कोर बनाया है। यानी श्रीलंका द्वारा बनाया गया 50 रन का स्कोर एशिया कप का भी न्यूनतम स्कोर है।