काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन द्वारा आईसीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं (आइएससी) के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। दसवीं की परीक्षा में 99.98% और 12वीं की परीक्षा में 99.76% छात्र सफल हुए हैं। छात्र लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। परीक्षा का आयोजन फरवरी से मार्च के बीच किया जाना था जिसे कोविड-19 के कारण छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रद्द कर दिया गया था। छात्र अपना आईसीएसई बोर्ड रिजल्ट 2021 बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.cisce.org या http://www.results.cisce.org पर जा कर देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना यूआईडी, इन्डेक्स नंबर और स्क्रीन पर दिख रहा कैप्चा कोड डालना होगा। छात्र आईसीएसई रिजल्ट 2021 अपने मोबाइल पर भी आसानी से देख सकते हैं। छात्रों को अपने मोबाइल पर मैसेज बॉक्स में ICSE स्पेस दे कर अपना 7 अंको का यूनिक आईडी डालकर 09248082883 नंबर पर मैसेज करना होगा।