पूज्य गुरुदेव श्री संकर्षण शरण जी (गुरुजी) के सानिध्य में गुरु और शिष्य के प्रेम अर्पण समर्पण का पर्व गुरु पूर्णिमा औरंगाबाद में धूमधाम से मनाया गया.

औरंगाबाद/बिहार 

सभी की मंगल कामना करते हुए पूज्य गुरुदेव श्री संकर्षण शरण जी (गुरुजी) के सानिध्य में गुरु और शिष्य के प्रेम अर्पण समर्पण का पर्व गुरु पूर्णिमा औरंगाबाद में धूमधाम से मनाया गया |
आज 24 जुलाई शनिवार को औरंगाबाद में गुरु पूर्णिमा का पर्व सभी शिष्यों के द्वारा धूमधाम से मनाया गया,आज के दिन अपने गुरुदेव के दर्शन के लिए रायपुर, प्रयागराज, बनारस, गुरुग्राम, दिल्ली और दूर-दूर से सभी शिष्य गुरु जी के दर्शन के लिए गुरु पूर्णिमा उत्सव में औरंगाबाद में उपस्थित हुए सभी ने अपने गुरु चरणों में अपना प्रेम ,भाव,भक्क्ति समर्पण किए |

इस पर्व का महत्व बताया गया साथ मे शिष्यों के द्वारा गुरुके प्रति अपना उद्गार व्यक्त किए , गुरु दीक्षा का कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ । और गुरु का आशीर्वाद लेकर हर्षोल्लास के साथ गुरु पूर्णिमा मनाया गया ।
सभी की मंगल कामना करते हुए पूज्य गुरुदेव श्री संकर्षण शरण जी (गुरुजी) ने सब को आशीर्वाद दिया और यह बताएं कि जो शब्द हम बोलते हैं जो बात हम प्रयोग करते हैं उसको अपने दैनिक जीवन में उतारे तब गुरु शिष्य परंपरा सार्थक होगा । सिर्फ आप बोले ही नहीं अपितु अपने दैनिक जीवन में उतारे इस तरह ज्ञान की बातें गुरु जी द्वारा शिष्यों को बताई गई और महाआरती और प्रसाद के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया ।

गुरु पर्व महोत्सव माँ कामाख्या शिष्य मण्डल एवं परिवार के द्वारा सम्पन किया गया, इस महोत्सव में प्रमुख्ता से आचार्य अंशुमान ,आचार्य अजय , रवि मोहन ,भजन गायक रमन ,हरियणा से हरविंद कोहली शामिल हुए महोत्सव के संपन होने पर औरंगाबाद के शिष्य मंडली ने देश-प्रदेश से आये आगुन्तक का स्वागत और आभार प्रकट किया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here