स्वामी आत्मानंद विद्यालय में संविदा भर्ती की लिखित परीक्षा  16 अगस्त को

रायपुर
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय, योजना अंतर्गत रायपुर जिला संविदा भर्ती विज्ञापन 13 जुलाई के अनुक्रम में विभिन्न शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदो हेतु दिनांक 27 जुलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित किएगये थे।
प्राप्त सभी आवेदनों का विज्ञापन में अंकित नियम एवं शर्तो के अनुसार परीक्षण किया गया, तथा पात्र / अपात्र अभ्यार्थी की सूची तैयार की गई हैं। जिसे जिले की वेबसाईड https://raipur.gov.in देखा जा सकता हैं। इस संबंध में दावा आपत्ति दिनांक 12 अगस्त को अपरांह 4 बजे तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला – रायपुर में आवेदक स्वयं उपस्थित होकर अथवा ई-मेल आई.डी. sagesraipur@gmail.com में दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। इस अवधि पश्चात दावा आपत्तिपर विचार नही किया जावेगा। दावा आपत्ति के निराकरण उपरांत विज्ञापन के शर्तो एवं नियम के अधीन पात्र पाये गए अभ्यार्थीयो को लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति होगी।
संविदा भर्ती की लिखित परीक्षा दिनांक 16 अगस्त को प्रातः 11:00 से 11:30 बजे की मध्य रायपुर शहर के 07 परीक्षा केन्द्रो आयोजित की जावेगी। जिसकी विषयवार / पदवार सूची वेबसाईड https://raipur.gov.in देखा जा सकता है। परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर 30 मिनट पूर्व उपस्थिति होना अनिवार्य हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here