स्वतंत्रता दिवस के अवसर में नेकी कर फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

रायपुर ।। स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर में नेकी कर फाउंडेशन द्वारा लोगो को प्रेरित करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । यह आयोजन शहर के सुप्रशीद्ध स्थल “Magneto Mall” में आयोजित किया गया । देश भक्ति के इस शुभ दिन में रायपुर के युवाओं द्वारा रक्तदान सेवा में अतुल्य योगदान किया गया । 40 से अधिक युवाओं ने रक्तदान करके देशभक्ति की भावनाओं को जागृत किया ।

इस आयोजन में रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल वि मैग्नेटो मॉल द्वारा पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ । इस आयोजन में नेकी कर स्वरा रक्तदान सेवा में सदैव सहयोग करने वाले रक्तवीरों का सम्मान करके उत्साह बढ़ाया गया ।

“एक रक्तदान , देश के नाम “ क्योकी देश भक्ति हमारे खून में है ।